IPS Amitabh Thakur: उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के नये नये मामले सामने आ रहे हैं । जहां कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की एक पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट वायरल हुई थी वहीं अब फिर से वाराणसी से एक और भ्रष्टाचार की लिस्ट वायरल हुई है । जहां कुछ दिन पहले चौक थाने के अंर्तगत पुलिस चौकी पियरीपुर की वसूली लिस्ट पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर कार्यवाही की मांग की थी
वहीं अब वाराणसी से सटे और पड़ोसी जिले चंदौली से एक नई वसूली लिस्ट सामने आई है जो कि RTO दफ्तर की है । इस लिस्ट को पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है और कार्यवाही की मांग की है ।
इस पोस्ट में
रविवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी और अधिकार सेना के संयोजक IPS Amitabh Thakur ने चंदौली के RTO दफ्तर की वसूली लिस्ट ट्विटर पर साझा की । पूर्व आईपीएस अधिकारी ने इस वायरल तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि ” नए अफसर के आने पर चंदौली RTO दफ्तर की कथित नवीन वसूली लिस्ट। इसमें लिखे नाम RTO ऑफिस के कर्मचारी बताए गए हैं ।
पूर्व आईपीएस ने ट्वीट में आगे लिखा कि ये लिस्ट सूत्र द्वारा अंदरूनी जानकारी के आधार पर बनाया गया है ।” इसी के साथ अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने उचित कार्यवाही की मांग करते हुए ट्वीट में उत्तर प्रदेश सरकार, यूपी पुलिस, मुख्यमंत्री कार्यालय, चंदौली डीएम और यूपी के मुख्य सचिव को टैग किया है ।
पूर्व आईपीएस अधिकारी द्वारा शेयर की गई चंदौली जिले के RTO ऑफिस की इस वसूली लिस्ट में हर तरह के काम के लिए अलग अलग रेट लिखे हुए हैं । यही नहीं आरोप है कि ये वसूली लिस्ट गाजियाबाद से ट्रांसफर होकर चंदौली में आये नये एआरटीओ के बाद बनाई गई है । जहां इस लिस्ट में हर तरह की घूस के रेट लिखे हुए हैं वहीं लिस्ट के आखिर में RTO ऑफिस में काम करने वाली स्टाफ में से 2 लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं ।
आरोप है कि लिस्ट के आखिर में एक आरआई और एक क्लर्क का नाम दिया गया है । बता दें कि RTO दफ्तर में अधिकारी स्वयं घूस न लेकर कई निजी व्यक्तियों को रखकर उनके माध्यम से भ्रष्टाचार करते हैं ।
बाथरूम बराबर कमरे में कैसे बनाते खाते है, सालों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी भर्ती नही आ रही
शेयर की गई वसूली लिस्ट में हर तरह के रेट लिखे हुए हैं । जहां छोटे वाहन के रेट अलग हैं तो वहीं बड़े वाहन के पकड़े जाने पर अलग रेट दिए गए हैं ।
बता दें कि RTO दफ्तर में इस तरह की वसूली आम बात है और अधिकतर RTO ऑफिस में भ्रष्टाचार खुलेआम हो रहा है । वहीं चंदौली जिले के RTO ऑफिस की वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि वसूली लिस्ट की जानकारी हुई है । अधिकारियों को जांच कार्यवाही करने को कहा गया है ।