IPL Schedule 2022: क्रिकेट फैंस के लंबे इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं।टाटा आईपीएल 2022 के 15 वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च(शनिवार) से होगी।इस बार का आईपीएल कई मायनों में खास है।जहां अब तक बीसीसीआई द्वारा संचालित इंडियन प्रीमियर लीग में 8 टीमें हर सीजन में खेलती आईं हैं वहीं इस सीजन से टीमों की संख्या में इजाफा किया गया है।अब टूर्नामेंट में 8 की जगह 10 टीमें खेलती नजर आएंगी।इस वजह से टूर्नामेंट और अधिक आकर्षक और कॉम्पिटिटिव हो जाएगा।करीब 70 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में 74 मैच खेले जाएंगे।
इस पोस्ट में
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष और आईपीएल के 14 वें संस्करण में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और KKR(कोलकाता नाईट राइडर्स) के बीच फाइनल(IPL GRAND FINALE) खेला गया था जिसमें CSK ने KKR को 27 रनों से हराकर अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता था।
आईपीएल 2021 की इन्ही दोनों चैंपियन टीमों के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा तो सबकी निगाहें ‘वरिष्ठ’ महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही KKR के नए नवेले युवा कप्तान श्रेयस अय्यर पर होंगी।ज्ञात हो कि श्रेयस को KKR फ्रेंचाइजी ने नीलामी में 12.25 करोड़ की भारी भरकम राशि मे अपने साथ जोड़ा है।
IPL Schedule 2022 ज्ञात हो कि इस बार का आईपीएल टूर्नामेंट पिछले वर्ष से अलग फॉर्मेट में खेला जाएगा।जहां अब तक एक ही ग्रुप में 8 टीमें रहकर एक दूसरे से अपने 14-14 लीग मैच खेलती थीं वहीं इस बार टीमों की संख्या बढ़ने पर उन्हें 2 ग्रुपों में बांट दिया गया है।पहले ग्रुप में मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स,दिल्ली कैपिटल्स और नई नवेली लखनऊ सुपर जॉइंट्स हैं वहीं दूसरे ग्रुप में चेन्नई सुपरकिंग्स, पंजाब किंग्स,सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस हैं।
इतनी तेज धूप में आखिर क्यों इतने दिनों से रोड के बीच बने गढ़े में सो रहा ये आदमी
रूस से कौन खरीदता है कितने हथियार, देखिए क्या कहते हैं रिपोर्ट
IPL Schedule 2022 बीसीसीआई द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार पहले की ही तरह इस बार भी शाम 7.30 बजे से मुकाबले खेले जाएंगे जबकि डबल हेडर मुकाबले में पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
IPL Schedule 2022 बीसीसीआई ने लीग मैचों की घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि सारे लीग मैच भारत में ही 4 स्टेडियमों में खेले जाएंगे।महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित वानखेड़े स्टेडियम, डी वाई पाटिल स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे में खेले जाएंगे।