Categories: क्रिकेट

IPL 2022 किसने जीते कौन से अवार्ड, Emerging Player, Super Striker, Most Sixes, Fastest Ball, Orange Cap, etc. देखे फुल लिस्ट

IPL 2022

IPL 2022 Award List:
आईपीएल 2022 में किस खिलाड़ी ने जीते कौन से और कितने अवॉर्ड, देखिए पूरी लिस्ट

IPL 2022 Full Award List

आईपीएल 2022 में बहुत से खिलाड़ियों ने बेहद ही कमाल का और बेहतरीन प्रदर्शन इस सीज़न किया है। इन खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें बहुत सारे अवॉर्ड भी दिए गए है। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को ऑरेंज कैप समेत कुल 6 अवॉर्ड भी मिले है जिसे उन्होंने इस सीज़न अपने नाम किया है। गुजरात के सिर्फ एक खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन को ही अवॉर्ड मिल पाया है।

IPL 2022

IPL 2022 Award List

IPL 2022 Award List: गुजरात टाइटंस ने अपने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2022 (IPL 2022) का खिताब जीत लिया है। 29 मई को हुए इस फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) को 7 विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने सिर्फ 130 रन ही बना सके।

गुजरात ने इस लक्ष्य को 19वें ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर ये मुकाबला जीत लिया। इस सीजन में बहुत से खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले दोनो के साथ ही बेहद कमाल का प्रदर्शन किया। तो बने रहिए हमारे साथ हम आपको बताते है कि इस सीज़न किस खिलाड़ी ने कौनसा अवार्ड जीता है यहां पढ़िए इस सीजन के प्रमुख अवॉर्ड किस खिलाड़ी को मिले।

जोस बटलर (Jos Buttler) को मिले कुल 6 अवॉर्ड

IPL 2022


राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने इस सीज़न कुल 6 अवॉर्ड जीते। बटलर ने बल्ले से इस सीजन में सबसे ज्यादा 863 रन बनाए जिसकी वजह से ऑरेंज कैप(Orange Cap) इनके नाम रहा।

उनकी इसी बेहद शानदार बल्लेबाजी की वजह से राजस्थान की टीम फाइनल तक पहुंच पाई। इस फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी और अच्छी पारी खेली, लेकिन अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिलने के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो, को अब संस्कृत में सुना रहा है यह बच्चा, 30 भाषाओ में गाना गाता है ये बच्चा

युवाओं के लिए झटका, खत्म होंगे रेलवे के 10 हजार से अधिक पद, क्या रेलवे का होगा निजीकरण?

आईपीएल 2022 में मिले सभी अवॉर्ड

IPL 2022

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन(Emerging Player of The Season): उमरान मलिक (Umran Malik)
मोस्ट सिक्सेस ऑफ द सीजन(Most Sixes Of The Season): जोस बटलर (Jos Buttler)
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन(Super Striker Of The Season): दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
गेम चेंजर ऑफ द सीजन(Game Changer Of The Season): जोस बटलर (Jos Buttler)
स्पिरिट ऑफ क्रिकेट(Spirit Of Cricket): गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Gujrat Titans and Rajsthan royals)
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन(Power Player Of The Season): जोस बटलर (Jos Buttler)
फास्टेस्ट बॉल ऑफ द सीजन(Fastest Ball Of The Season): लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)
मोस्ट 4 ऑफ द सीजन(Most Fours Of The Season): जोस बटलर (Jos Buttler)
पर्पल कैप(Purple Cap): युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
ऑरेंज कैप(Orange Cap): जोस बटलर (Jos Buttler)
कैच ऑफ द सीजन(Catch Of Of The Season): एविन लुईस (Evin Luwis)
मोस्ट वैल्यूएब प्लेयर ऑफ द सीजन(Most Valuable Player Of The Season): जोस बटलर (Jos Buttler)

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts