IPL 2022 Eliminator: हार हाल में जीत जरूरी, कौन मारेगा बाजी, RCB VS LSG

IPL 2022 Eliminator

खिताबी दौड़ में बने रहने के लिए दोनों ही टीमें हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगी

IPL 2022 Eliminator: IPL (आईपीएल) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता में एक बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है। एलिमिनेटर मैच में दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला होगा। क्योंकि जो भी टीम ये मैच हारी, वो टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी। आईपीएल का पहला सीजन खेल रही एलएसजी लीग चरण में 9 जीत के साथ तीसरे स्थान पर रही।

दूसरी ओर, आरसीबी ने 16 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था और इसके बाद दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। मैच को जीतकर दोनों ही टीमें आईपीएल में अपना पहला खिताब हासिल करने के लिए इस रेस में बने रहना चाहेगी। एलिमिनेटर का विजेता शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर में हारने वाली टीम से होगी भिड़ंत।

IPL 2022 Eliminator

क्या है, आरसीबी की ताकत

आरसीबी की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही पक्षों में काफी मजबूत है। हालांकि आरसीबी की सबसे बड़ी चिंता उनके शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी रही है। विराट कोहली ने एक दशक से अधिक समय में अपने सबसे खराब आईपीएल सीजन का सामना इस बार किया है, जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस काफी हद तक असंगत दिखे हैं और पावरप्ले में सिर्फ 105 रन बनाकर धीमी शुरुआत की है। लेकिन अपने आखिरी लीग मैच में दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इसके साथ आरसीबी को जीत भी दिलाई।

इसमें विशेष रूप से, विराट अपनी फॉर्म को पाने में कामयाब दिखे। डु प्लेसिस और विराट के अलावा, ग्लेन मैक्सवेल में भी अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद और महिपाल लमरोर जैसे खिलाड़ी भी बल्ले से बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। निचले क्रम में दिनेश कार्तिक ने पावर हिटर की बेहद शानदार भूमिका इस टीम के लिए निभाई है।

क्या है, लखनऊ की ताकत

IPL 2022 Eliminator

लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में सबसे संतुलित टीम रही है, जिसमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों ने ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है। केएल राहुल 537 रन और क्विंटन डी कॉक 502 की एलएसजी ओपनिंग जोड़ी सीजन की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी है। व्यक्तिगत रूप से वे रन चार्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, जब राहुल और डी कॉक दोनों एक साथ विफल हुए तो सुपर जायंट्स की हार भी हुई है।

दोनों ने एलएसजी द्वारा बनाए गए सभी रनों का लगभग 47 परसेंट रन बनाए और इसमें दीपक हुड्डा के रनों को जोड़ें जाए तो यह 65 परसेंट तक हो जाती है। मध्यक्रम के चार बल्लेबाज प्रभावशाली नहीं रह पाए है।

यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे

टेक्सास स्थित स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग,18 छात्रों समेत 21 लोगों की मौत

IPL 2022 Eliminator खेलने वाली टीम एक बार बनी विजेता

• आईपीएल के पूरे इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही बार ऐसा हो पाया है, जब एलिमिनेटर खेलने वाली टीम ने खिताब जीता हो।

IPL 2022 Eliminator

• यह उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 सीजन में हासिल की थी। तब इस टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के हाथों में थी।

• 2016 सीजन में हैदराबाद टीम ने पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।

• तब इस टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने नाइटराइडर्स को 22 रनों से हराया था।

• इसके बाद क्वालीफायर-2 में गुजरात लायन्स को 4 विकेट से हराया और फाइनल में आरसीबी को हराकर खिताब जीता।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts