सार
ipl 2022: इस साल का ipl 2022 का 15वां सीजन पहले से भी ज्यादा मजेदार होने वाला है। बीसीसीआई ने ipl 2022 को और रोचक बनाने के लिए पूरी तरीके से तैयारी कर रही है क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का बड़ा लीग स्तर का टूर्नामेंट अप्रैल-मई में खेला जाएगा।
विस्तार
एक बार फिर से ipl 2022 में 10 टीमें शामिल हुआ है
इस साल ipl 2022 में फिर से 10 टीमें देखने को मिलेगी इससे पहले 2011 में 10 टीमें हिस्सा लिया था। इस बार ipl 2022 में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें को शामिल किया गया है आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है। वही सीवीसी अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी को 5625 करो रुपए की बोली लगाई ।
एक बार फिर से ipl 2022 की घर वापसी हुई।
लगातार दो सीजन यूएई में होने के बाद इस साल लगता है भारत में ही ipl 2022 का आयोजन कराया जाएगा। पिछले साल का पहला चरण का टूर्नामेंट भारत में खेला गया था मई के महीने के पहले हफ्ते में करोना के मामले बायो बबल में सामने आने पर टूर्नामेंट को रोक दिया गया था। सितंबर और अक्टूबर के महीने में इसका दूसरा चरण का आयोजन यूएई में कराया गया। इससे पहले 2020 में आईपीएल की यूएई में मेजबानी करबाया गया था ।
गोरखपुर यूनिवर्सिटी क्यों नहीं कराई 2 साल में परीक्षा, बिहार की तरह 3 साल की डिग्री 5 साल में मिलेगी
लवे यात्रियों के लिए नए साल पर बड़ा तोहफा, वैष्णो देवी और मंसा देवी सहित कई मंदिर के दर्शन फ्री में
दर्शकों की होगी स्टेडियम में वापसी
स्टेडियम में फिर से एक बार दर्शक अपने पसंदीदा टीम को चीयर करते नजर आएंगे। कोरोना के कारण लगातार दो सीजन दर्शक के बगैर हुए हैं। इस साल माना जा रहा है कि इस साल दर्शक सीमित सीमा में स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं।