Indian Talent: कहते हैं हम भारतीयों के पास टैलेंट बहुत है ये अलग बात है कि शो ऑफ नहीं करते । पर कभी कभी जब जरूरत पड़ती है तो हमारा टैलेंट सामने आ ही जाता है और दुनिया हमारा टैलेंट देख कर दंग रह जाती है । जुगाड़ बनाने में भारतीयों का कोई सानी नहीं है अगर आपको अभी तक इस बात का यकीन नहीं है तो आज हम जो फोटोज आपको दिखाने जा रहे हैं उनसे यकीन हो जाएगा ।
इस पोस्ट में
अक्सर आपने फिल्मों या किसी अन्य माध्यम से विदेशों में चलती लंबी लंबी डबल डेकर लक्जरी बसें देखी होंगी जिनमे ऊपर और नीचे सवारियां बैठी होती हैं पर यकीन माने आपने इससे पहले डबल डेकर ऑटो कहीं नहीं देखा होगा । हम भारतीय चाह लें तो क्या नहीं बना सकते। ये डबल डेकर ऑटो भो इसी का एक छोटा सा उदाहरण है ।
इंडियन जुगाड़ का कोई सानी नहीं है । अक्सर लोगों को लैपटॉप देर तक चलाने से एक समस्या का सामना करना पड़ता है । लैपटॉप देर तक चलाने से गर्म हो जाता है । ऐसे में आपको सब काम छोड़कर लैपटॉप को आफ करना पड़ता है ताकि लैपटॉप फिर से कूल हो सके । किसी भाई ने इससे बचने का भी रास्ता खोज ही लिया । जैसा कि ऊपर फ़ोटो में देख रहे हैं दिमाग भिड़ाते हुए किसी ने लैपटॉप के नीचे पेडेस्टल फैन रख दिया । अब लैपटॉप चलता भी रहेगा और हीट भी नहीं मारेगा ।
अक्सर जिन इलाकों में बर्फ अधिक पड़ती है वहां एक समस्या खड़ी हो जाती है । जिनके पास गाड़ियां हैं उन्हें गाड़ी से बर्फ हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है । ऐसे में एक आलसी भाई ने दिमाग लगाकर दूसरे आलसी लोगों को भी रास्ता दिखाया है । जैसा कि फ़ोटो में है वाहन मालिक ने गाड़ी से बर्फ उतनी ही हटाई है जितने ने गाड़ी चल जाये । दिमाग उसने ऐसा भिड़ाया है कि बाकी बर्फ हटाने की जरूरत क्या है जब पता ही है कि बर्फ अपने आप ही पिघल जाएगी ।
भारत में अगर टेलेंटेड और जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है तो एक बात ये भी सच है कि आलसी लोगों की भी कमी नहीं है और हर गली मोहल्ले में आपको एक दो ऐसे लोग मिल ही जायेंगे । अब इसी फ़ोटो को देख लीजिए किसी की घड़ी सुस्त है और 1 घण्टे देर से चल रही है तो उसने नए सेल डालने या फिर से टाइम सेट करने के बजाय घड़ी के नीचे -1 घण्टे लिख दिया ताकि पता चले कि घड़ी 1 घण्टे देर से चल रही है ।
अक्सर कहा जाता है कि भारत जुगाड़ प्रधान देश है लेकिन एक बात और भी सच है कि भारत आलस प्रधान देश भी है। इस फोटो को देखकर इस बात का अंदाजा तो लग ही जाता है । जैसा कि फ़ोटो में दिख रहा है किसी व्यक्ति की टीवी का रिमोट नहीं है ऐसे में बार बार उठकर टीवी में चैनल बदलने या वॉल्यूम सेट करने कौन जाए इसलिए सीधा टीवी से लेकर अपने पास तक एक राड ही सेट कर ली ताकि टीवी देखने का मजा भी न खराब हो और उठकर जाना भी न पड़े ।
निर्भया जैसी घटना फिर से हुई इस बार लेक़िन बाहर वाला नही बल्कि, परिवार वालों पर है, आरोप
Brain Teaser Puzzles: क्या आप 10 सेकेंड के भीतर दरवाजे में गलती का पता लगा सकते हैं?
अब इस फोटो को ही देख लीजिये आप भी भारतीय जुगाड़ के आगे नतमस्तक हो जाएंगे । आप भी कहेंगे कि भारतीयों से ज्यादा किसी भी टैलेंट नहीं है । आपने झूले तो बहुत से देखे होंगे पर इस तरह के झूले भारतीय टैलेंट से ही उपजते हैं । किसी ने बच्चे को सुलाने के लिए टायर काट कर उससे झूला बना दिया और बच्चा चैन की नींद सो रहा है ।