Indian Railways: गोरखपुर- लखनऊ के बीच एक और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। जो कोविड काल से ही बंद चल रही थी। गोरखपुर-गोमतीनगर पैसेंजर ट्रेन अब एक्सप्रेस बनकर चलेगी।मतलब जो स्पीड धीरे थी अब वो रफ्तार के साथ यात्रा कराएगी इसकी मंजूरी रेलवे बोर्ड से मिल चुकी है। बोर्ड ने इसे सिग्नल दे दिया है इस ट्रेन को आठ अगस्त से रोजाना गोरखपुर से गोमतीनगर तक चलाया जाएगा। इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
तो अगर आप लखनऊ की यात्रा जल्दी करना चाहते हैं तो आज से ही इस की टिकट की बुकिंग करा सकते हैं पहले जो इंटरसिटी पैसेंजर की स्पीड में चला करती थी अब उसे एक्सप्रेस बना दिया गया है जिसकी वजह से लखनऊ की यात्रा कम समय में तय की जा सकती है
इस पोस्ट में
इसमें आराम यह है कि यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर में छूटेगी। इस समय सिर्फ आम्रपाली को छोड़ दें तो लखनऊ के लिए कोई भी दूसरी ट्रेन नहीं है। ऐसे में यह ट्रेन यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद होगी। चूंकि यह ट्रेन gorakhpur से ही बनकर चलेगी ऐसे में यात्रियों को और सहूलियत होगी। 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 08 अगस्त से रोजाना दिन में 12.30 बजे प्रस्थान कर रात 8.45 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी यात्रा वापसी यात्रा 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 09 अगस्त से अगले आदेश तक रोजाना गोमतीनगर से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान दोपहर 2.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 14 कोच लगाए जाएंगे।
साड़ी में लिपटीं कालीन भैया की पत्नी, रियल लाइफ में जीती हैं बिंदास लाइफ, फोटोज देख रह जाएंगे हैरान
महिलाओं के कपड़े सिलते सिलते ये भाई साहेब महिलाओं की आवाज में गाना गाने लगें
Indian Railways, इसके अलावा अमृतसर-बनमंखी वाया गोरखपुर एक्सप्रेस 1अगस्त से रोजाना ही चलेगी। गोरखपुर से बनमंखी तक चलने वाली यह पहली direct रेल सेवा होगी। सीपीआरओ पंकज कुमार के बताने के अनुसार 14617/14618 अमृतसर से-बनमंखी-से अमृतसर एक्सप्रेस का संचलन रोजाना एक अगस्त से किया जाएगा। 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस अमृतसर से सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर देर रात 3.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से निकल कर शाम 5.30 बजे बनमंखी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी की यात्रा में 14617 बनमंखी-अमृतसर बनमंखी से 06.30 बजे प्रस्थान कर रात 8बजकर 25 मिनट पर गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर शाम पांच बजे अमृतसर पहुंच जाएगी । ट्रेन में कुल 19 कोच लगाए जाएंगे।
Gorakhpur to Patliputra, जो पहले पैसेंजर के बन कर चलती थी उसे हाल ही में Express में बदलकर चलाया जा रहा है। जबकि 2 महीने पहले Gorakhpur to Banaras जाने वाली गोरखपुर – पैसेंजर को भी एक्सप्रेस में तब्दील कर दिया गया है।