Indian Railway Rule: अक्सर ऐसा होता है कि हमें कहीं अचानक जाना पड़ जाता है । ऐसी स्थिति में हमारे पास इतना समय नहीं होता है कि हम ट्रेन में रिजर्वेशन करवाएं। जब ऐसी स्थिति आये तब भी हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है । इंडियन रेलवे हमेशा ही लोगों की सहूलियत के लिए नए नए नियम जारी करता रहता है ताकि लोग बिना चिंता फिक्र किये आसानी से सफर कर सकें । इसी कड़ी में भारतीय रेलवे एक और धांसू नियम लेकर आया है जिससे तमाम लोगों की मुश्किलें आसान हो जाएंगी ।
इस पोस्ट में
भारतीय रेलवे (Indian Railway Rule) ने यात्रियों की सुविधा के लिए तरह तरह के प्रयोग करता रहता है । अब इंडियन रेलवे ने एक नया नियम जारी कर लोगों को सहूलियत दी है । यदि आपको जल्दी में कहीं जाना पड़ जाए और टिकट कटाने का भी समय न मिले या किसी वजह से गन्तव्य स्थल तक का टिकट न कटवा सकें तो भी घबराने की जरूरत नहीं है ।
भारतीय रेलवे अब आपको सिर्फ प्लेटफार्म टिकट से ही यात्रा करने की इजाजत देता है । इसके लिए आप प्लेटफार्म की टिकट लेकर सीधा ट्रेन में चढ़ जाइये और TTE के पास जाकर गन्तव्य स्थल तक की टिकट कटवा लीजिए । हालांकि यह काम आपको तुरंत करना होगा।
अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो भी आप सिर्फ प्लेटफार्म टिकट से यात्रा कर सकते हैं । कई बार ट्रेन छूटने की जल्दी में हम सीट का रिजर्वेशन नहीं करवा पाते हैं । लाइन पर खड़े होकर टिकट खरीदने में लम्बा वक्त लग जाता है इसलिए भारतीय रेलवे ने यह सुविधा यात्रियों को प्रदान की है । यदि आप ऐसी किसी स्थिति में खुद को महसूस करते हों तो फिक्र करने की कोई बात नहीं । आपको जिस जगह से ट्रेन पकड़नी है उस जगह का प्लेटफार्म टिकट ले लीजिए और ट्रेन पर सवार हो जाइए ।
बस इसके बाद आपको करना ये है कि TTE को ढूंढकर तुरंत जिस स्टेशन तक जाना हो वहां तक का टिकट कटा लीजिए । TTE आपको 250 रुपये पेनाल्टी चार्ज के साथ वहां तक का टिकट जारी कर देगा। यही नहीं यदि आपको सीट नहीं मिल रही है तो भी आप सफर जारी रख सकते हैं ।
दरोगा बनना ही जिंदगी समझ ली थी मैं तो, घर से लड़ी थी, शादी नही करूंगी जब तक दरोगा नही बनूंगी
यह खास चीज दूध में उबालकर खाना शुरू करें, इसके उपयोग से आपको मिलेंगे जबरदस्त फायदे
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर नियमों में बदलाव करता रहता है । इसी के तहत यह Indian Railway Rule लाया गया है । भारतीय रेलवे यह घोषणा करता है कि ट्रेन में सारी सीटें रिजर्व होने पर भी आपको ट्रेन से उतारा नहीं जाएगा बल्कि प्लेटफार्म टिकट की सहायता से यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी । ऐसी स्थिति में जब सारी सीटें रिजर्व हों तब भी आप उसी ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे ।
यद्यपि TTE आपको किसी और द्वारा रिजर्व की गई सीट पर बैठने से रोक सकता है पर ट्रेन में सफर करने से नहीं रोक सकता। ज्ञात हो कि प्लेटफार्म टिकट सिर्फ प्लेटफार्म पर रुकने की ही इजाजत नहीं देता बल्कि ट्रेन में सवार होने की भी सुविधा देता है|
यदि आपने सीट रिजर्व कर रखी है और किसी कारण वश आपकी ट्रेन छूट गयी हो तब भी TTE अगले 2 स्टेशनों तक आपकी सीट रिजर्व रखेगा और किसी को उसमें बैठने नहीं देगा। इस दौरान TTE किसी और को आपकी सीट अलॉट नहीं कर सकता । ऐसे में आप अगले 2 स्टेशनों तक यदि किसी वाहन से ट्रेन तक पहुंच जाते हैं तो आपकी रिजर्व सीट आपको मिल जाएगी लेकिन यदि ऐसा नहीं होता और अगले 2 स्टेशनों के आने तक आप अपनी सीट पर नहीं आते तब TTE को यह अधिकार होगा कि वह आपकी सीट किसी और को अलाट कर सकता है ।