Olympics 2036: ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत बोली लगाएगा, गुजरात में इंफ्रास्ट्रकचर तैयार बोले अनुराग ठाकुर

Olympics 2036

Olympics 2036

Olympics 2036: ओलंपिक वर्ष 2036 की मेजबानी के लिए भारत भी अब बोली लगाने को तैयार है। अब तक भारत में ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं हुआ है, मगर वर्ष 2036 में पहली बार खेलों का महाकुंभ गुजरात में ही हो सकता है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि गुजरात में ओलंपिक खेलों का आयोजन करने की पूरी क्षमता है। अहमदाबाद समेत गुजरात के कई शहरों में इंफ्रास्ट्रकचर तैयार है और भारत वर्ष 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा। भारत इससे पहले 1 बार कॉमनवेल्थ गेम्स और 2 बार एशियन गेम्स की मेजबानी कर चुका है।

Olympics 2036

क्या बोले अनुराग ठाकुर?

अनुराग ठाकुर ने एक अंग्रेजी मीडिया संस्थान से बातचीत में बोला “भारत अगर इतने बड़े पैमाने पर G20 बैठक की मेजबानी कर सकता है, तो मुझे पूरा यकीन है कि सरकार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के साथ मिलकर देश में ओलंपिक की मेजबानी करने में सक्षम भी होगी। हम सभी यह जानते हैं कि वर्ष 2032 तक स्लॉट बुक हो चुके हैं। मगर वर्ष 2036 के बाद से हमें उम्मीदें हैं और मुझे यकीन है कि भारत ओलंपिक के लिए पूरी तरह से तैयारी भी करेगा और बोली लगाएगा।”

Olympics 2036

11 साल के बच्चे ने बनाया रोबोट जो आपकी सब बात मानेगा, और हर सवाल का जवाब देगा

शांत स्वभाव के रतन टाटा ने अपने ही अंदाज में फोर्ड से लिया था बदला, पढ़िए रतन टाटा के जीवन से जुड़ी रोचक बातें

इंडिया सकारात्मक रूप से तैयार है बोली लगाने के लिए

भारत में वर्ष 2036 के खेलों के लिए बोली लगाने के लिए की तैयारी के बारे में बोलते हुए, ठाकुर ने कहा “इसके लिए भारत सकारात्मक रूप से बोली लगाने के लिए तैयार है। हमारे लिए ‘नहीं’ कहने का कोई भी कारण नहीं है। भारत अगर खेलों को बढ़ावा देने के लिए इतना प्रयास कर रहा है, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम सिर्फ ओलंपिक की मेजबानी ही नहीं करेंगे, हम इसे काफी बड़े पैमाने पर करेंगे। खेलों की मेजबानी करने का यह सही टाइम है।

अगर भारत मैन्युफैक्चरिंग से लेकर के सर्विसेज तक हर क्षेत्र में सुर्खियां बना रहा है तो खेलों में क्यों नहीं? भारत वर्ष 2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाने पर बहुत ही गंभीरता से विचार भी कर रहा है।”

Olympics 2036

और क्या कहा?

उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी गुजरात ओलंपिक की मेजबानी करने का इच्छुक रहा है और इस राज्य के पास वैश्विक खेलों की मेजबानी करने के लिए बुनियादी ढांचा भी है। उन्होंने बताया “कई बार गुजरात ने ओलंपिक की मेजबानी में रुचि व्यक्त की है। उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर भी है- हॉस्टल, होटल, एयरपोर्ट और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सब हैं। वे इस बोली को लेकर गंभीर हैं। यह गुजरात में ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए राज्य सरकार के घोषणापत्र का भी हिस्सा है।”

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts