Categories: News

Weight Chart: कितना होना चाहिए उम्र के अनुसार बच्चों का वजन? पूरा चार्ट यहां देखें

Weight Chart

Weight Chart: अगर बचपन में ही वजन पर काबू न किया जाए तो कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

बच्चों में मोटापा (Children Obesity) एक काफी बड़ी समस्या बनती जा रही है। बच्चों में ज्यादा मोटापा के मामले में चीन के बाद भारत अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 14.4 मिलियन से ज्यादा बच्चे मोटापे का शिकार हैं और यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। यूनिसेफ (UNICEF) के मुताबिक साल 2030 तक भारत में मोटापे का शिकार बच्चों का आंकड़ा करीब 27 मिलियन तक भी पहुंच सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बचपन में ज्यादा मोटापा या जरूरत से ज्यादा वजन के पीछे सबसे बड़ी वजह अनियंत्रित खानपान और बेहद ही खराब लाइफस्टाइल है।

Weight Chart

डॉक्टरों के अनुसार ज्यादातर बच्चे अनुवांशिक रूप से मोटापा का शिकार होते हैं, मगर इसका मतलब यह नहीं है कि मोटापा या वजन नियंत्रित ही नहीं किया जा सकता है। इस उम्र में कैलोरी की खपत बहुत ज्यादा होती है और उससे मुकाबले थोड़ी कम ऊर्जा खर्च होती है, और यही मोटापे का कारण भी बनता है ।

क्या दिक्कतें हो सकती हैं वजन बढ़ने पर ?

Weight Chart

बचपन में ज्यादा मोटापा (Children Obesity Problem) या ज्यादा वजन बढ़ने के कारण से डायबिटीज (Diabetes), ब्लड प्रेशर (Blood Pressure), ऑस्टियोआर्थराइटिस, पित्ताशय, सांस संबंधी दिक्कतें और हृदय रोग जैसी समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। इसके अलावा कैंसर (Cancer) का भी खतरा बढ़ जाता है। इसलिये, बचपन से ही अपने वजन पर कंट्रोल रखना बहुत जरूरी है। एक आदर्श वजन उम्र, लिंग और ऊंचाई के आधार पर ही निर्धारित किया जाता है। तो फिर आइए देखते हैं कि बच्चों और किशोरों में उम्र के अनुसार सही वजन कितना कितना होना चाहिए…

क्या करें बच्चों में ज्यादा मोटापा रोकने के लिए ?

Weight Chart

पोल जिस पर हजारों वोल्ट की बिजली जा रही वो 2 साल से झूल रहा, आखिर किसपे गिरेगी बिजली

ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत बोली लगाएगा, गुजरात में इंफ्रास्ट्रकचर तैयार बोले अनुराग ठाकुर

  • पौष्टिक खानपान जैसे फल-सब्जियों के सेवन को बढ़ाएं
  • जंक-फूड से दूरी बनाकर रखे, पिज्जा-बर्गर जैसी चीजों पर अपनी निर्भरता कम करें
  • ज्यादा मीठी चीजों और कोल्ड ड्रिंक के सेवन से परहेज करें
  • शारीरिक गतिविधि यानी एक्सरसाइज वगैरह बहुत जरूरी है
  • बच्चे को किसी न किसी खेल या फिर फिजिकल एक्टिविटी पर जोर दें
Weight Chart

लंबाई के अनुसार कितना वजन (Weight According to Height)

  • अगर कद 4 फुट 10 इंच है तो वजन 41 से 52 किलोग्राम होना चाहिए
  • अगर कद 5 फीट से ज्यादा हो तो 44 से 55.7 किलो वजन अच्छा है
  • अगर कद 5 फुट 2 इंच है तो वजन 49 से 63 किलोग्राम उचित है
  • अगर कद 5 फुट 04 इंच है तो वजन 49 से 63 किलो के बीच होना चाहिए
  • अगर कद 5 फुट 6 इंच से अधिक है तो 53 से 67 किलो वजन होना चाहिए
  • अगर कद 5 फुट 8 इंच है तो वजन 56-71 किलोग्राम के बीच होना चाहिए
  • अगर कद 5 फुट 10 इंच है तो वजन 59 से 75 किलो होना चाहिए
  • अगर कद 6 फुट से ज्यादा है तो 63 से 80 किलो तक वजन हो सकता है
CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts