India vs Sri Lanka 3rd ODI: टीम इंडिया और मेहमान श्रीलंका टीम के बीच ओडीआई सीरीज जारी है। सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया केरल पहुंची है जहां उसे तिरुअनंतपुरम में तीसरा मैच खेलना है । इस बीच मैच से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर में जाकर दर्शन किए । इस बीच खिलाड़ियों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें प्लेयर्स कैजुअल ड्रेस की बजाय पारंपरिक धोती में नजर आए ।
इस पोस्ट में
लगातार 2 मैच जीतकर सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त ले चुकी टीम इंडिया सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेलने तिरुअनंतपुरम पहुंची है जहां टीम के कई सदस्यों ने मैच से पहले पद्मनाभस्वामी मंदिर जाकर दर्शन किए । बेहतरीन फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव,यजुवेंद्र चहल,कुलदीप यादव,श्रेयस अय्यर,वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने मंदिर में दर्शन किए जिनकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं । मंदिर के पुजारियों संग ग्रुप फोटो में प्लेयर्स भारतीय पारंपरिक परिधान धोती पहने हुए हैं ।
टीम इंडिया सीरीज के पहले 2 मैच जीत चुकी है और ऐसे में शानदार फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और हाल ही में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की उम्मीद है । बता दें कि पहले दोनों मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला था । बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने समाप्त हुई T 20i सीरीज के अंतिम मैच में तेज शतक जड़ा था वहीं ओपनर ईशान किशन ने भी दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के अंतिम ओडीआई में शानदार दोहरा शतक लगाया था।
वहीं टीम इंडिया ने T 20i सीरीज को 2–1 से अपने नाम करने के साथ ही ओडीआई सीरीज में भी 2–0 की अजेय बढ़त ले चुकी है । ऐसे में टीम का लक्ष्य अंतिम मैच भी जीतकर 3–0 से सीरीज जीतना होगा ।
रोड किनारे थोड़ी सी नमकीन बेच रहे चाचा की कमाई आपको हैरान कर देगी
एक तरफ जहां टीम इंडिया के कई प्लेयर्स पद्मनाभ स्वामी मंदिर में पूजा करते नजर आए तो वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ केरल के बीच में फुरसत के कुछ पल बिताते नजर आए । विराट ने इस बीच केरल को लेकर लोगों से अपील की है कि वह इस जगह आकार इसकी सुंदरता का आनंद लें ।
विराट ने कहा कि केरला एक शानदार डेस्टिनेशन है और मैं यहां जब भी आया मुझे सुकून महसूस हुआ । उन्होंने कहा कि पहले से अब इस जगह में काफी सुधार हुआ है और आप यहां आकर फुरसत के पल बिता सकते हैं । उन्होंने कहा कि यहां आकर मैं अद्भुत शांति और आध्यात्मिकता से भर उठता हूं ।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब टीम इंडिया केरल के तिरुअनंतपुरम मैच खेलने पहुंची हो और यहां के प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन न किए हों । इससे पहले भी टीम इंडिया के तत्कालीन सदस्य शिखर धवन, उमेश यादव और कोच रवि शास्त्री ने नवंबर 2018 में यहां मंदिर में दर्शन किए थे । वेस्टइंडीज के साथ जारी 5 मैचों की श्रंखला का अंतिम मैच खेलने तिरुअनंतपुरम पहुंची टीम के कुछ सदस्यों ने 16 वीं सदी के विख्यात पद्मनाभ स्वामी मंदिर में दर्शन किए थे ।