रद्द हुआ IND vs SA का 5वां T20 मैच, सीरीज 2-2 से रही बराबर..

IND vs SA

रद्द हुआ मैच

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मैच रविवार को बेंगलुरु में बारिश की वजह से रद हो गया। बारिश से पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3.3 ओवर में दो विकेट पर 28 रन बनाए थे। उस समय कप्तान रिषभ पंत एक गेंद पर एक रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि श्रेयस अय्यर ने भी एक गेंद खेली थी. लेकिन उनका खाता नहीं खुला था। दक्षिण अफ्रीका को दोनों सफलताएं लुंगी नगिदी में दिलाई थीं। पांच मैचों की इस सीरीज में पहले दोनों मैच दक्षिण अफ्रीका ने ने अपने नाम किए थे। अंतिम और निर्णायक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसे सीरीज दो-दो की बराबरी पर रही।

बाबुमा को चोट ने किया बाहर

IND vs SA

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बा बावुमा चोटिल होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल सके। उन्हें चौथे टी- -20 मैस से रन लेने के दौरान कोहनी में चोट लगी थी, जिससे वह उवर नहीं पाए हैं। आवुमा खुद को रन आउट होने से बचाने के लिए डाइव मारी थी, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। बाबुमा के मैच से बाहर होने के चलते स्पिनर केशव महाराज ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी की

IND vs SA के पांचों मैच में टास हारे पंत दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बाबुमा ने टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस तरह भारतीय कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन के लगातार पाचो मैचों में टॉस हारे

19-19 ओवर का हुआ मैच

टास होने के बाद जैसे ही भारतीय सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे तो पहली गेंद डालने से पहले ही तेज वर्षा शुरू हो गई और करीब 20 मिनट तक होती रही, जिससे मैच रोकना पड़ा और आउटफील्ड गोली हो गई। करीब शाम 7:50 बजे मैच शुरू हुआ तो मैच को 19-19 ओवर का कर दिया गया

दो अलग ट्रेनों में दिखे पिता और पुत्र, ट्रेन से कुछ इस तरह ली Selfie कि हो गए वायरल, लोगो ने की तारीफ़

ये बच्चा अपनी तोतली आवाज में बता रहा कराटे सिख कर मैं पापा को मरूंगा, सब हंसने लगे

IND vs SA

Lungi Ngidi ने दिए दोहरे झटके


दक्षिण अफ्रीका की और से महाराज ने पहला ओवर डाला तो इशान ने उनकी दूसरी और तीसरी गेंदों पर लगातार छक्के जड़कर जोरदार शुरुआत की। हालांकि, अगले ओवर में नगिदी ने इशान ( 15 ) को बोल्ड कर दिया। नगिदी ने अपने अगले ओवर में रुतुराज (10) को भी पवेलियन भेजकर भारत को दूसरा झटका दिया। रुतुराज के आउट होने के बाद सिर्फ एक गेंद फेंकी गई थी कि फिर से वर्षा शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts