Ind Vs SA :- क्या भारत-दक्षिण अफ्रीका को हरा सकती है भारत कैसे जीतेगा सीरीज?

Published by

सार:- 29 साल में भारत 7 बार दक्षिण अफ्रीका गई है । लेकिन सीरीज अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी। क्या लगता है विराट कोहली की कप्तानी में सीरीज अपने नाम करने में भारतीय टीम कामयाब हो सकेगी ।

विराट कोहली( भारतीय कप्तान)

विस्तार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच का सीरीज जो 26 दिसंबर से शुरू हो रही है। टीम इंडिया की नजर अफ्रीकी टीम से सीरीज जीतने पर नजर होगी अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा वहां पहुंचने पर टीम इंडिया को सीरीज जीतने का दावेदार बताया। उन्होंने बताया इसमें तेज गेंदबाज की अहम भूमिका होगी। पुजारा ने भले ही टीम इंडिया को दावेदार बताया लेकिन आंकड़े इसके उलट है। 29 साल में टीम इंडिया 7 बार साउथ अफ्रीका गई, लेकिन सीरीज अपने तरफ करने में नाकामयाब रही। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो सकती है यह देखना दिलचस्प होगा। पिछले साल का कुछ रिकॉर्ड देखे तो अफ्रीकी टीम के पक्ष में आंकड़ा रहा है।

भारत के पिछले दौरे दक्षिण अफ्रीका ने होम ग्राउंड पर 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशी खबर यह है कि सभी मैचों में नतीजे निकले हैं। 15 में से 9 टेस्ट मैच अफ्रीकी टीम अपने नाम की है। उसे छह मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

भारत 29 साल में सिर्फ 3 टेस्ट मैच जीत सका।

भारत के रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो वह दक्षिण अफ्रीका में 1992 से अब 29 सालों में 20 टेस्ट मैच खेल चुका है। उसे सिर्फ तीन मुकाबलों में जीत मिली है। 10 मैचों में टीम इंडिया को हार मिली है जबकि 7 मैच ड्रा रहे हैं।

Recent Posts