लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे की डिजाइन कोतवाली के क्षेत्र नवाबगंज कस्बे के पास ही एक मकान में देर रात विस्फोट होने से वहां पर हड़कंप मच गया। उस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिनको लखनऊ उपचार के लिए भेज दिया गया है। धमाके की आवाज को सुनकर वहां के आसपास के लोगों ने यह सूचना पुलिस को दी। मौके पर वहां पहुंची पुलिस ने दीवार और खिड़कियों की टूटी बाउंड्री से कूदकर घर में घुसे। जहां पर सैकड़ों की संख्या में भिन्न-भिन्न कंपनियों के सिलेंडर मिले।
इस पोस्ट में
अजगैन कोतवाली के नवाबगंज हाईवे पर ही विकासखंड मुख्यालय के निकट एचपी गैस एजेंसी बन्दाखेड़ा माखी का एक गोदाम है। गैस सिलेंडर का धमाका देर रात को हुआ। जिसमें अमर सिंह, बउवा और 2 लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अजगैन स्थिति ही एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां से वे उपचार के बाद भाग गए। घटनास्थल से लगभग 500 भरे और खाली सिलेंडर बरामद हुए।
अजगैन कोतवाली निरीक्षक पवन सोनकर ने कहा कि यह अधिनियम वस्तु संरक्षण में आता है। पूर्ति निरीक्षक और एसडीएम को सूचना दी गई है। स्थानीय लोगों में मनोज ने ये बताया कि यह अवैध कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा है। कई बार शिकायतें भी की गई, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। गनीमत यह है कि सिलेंडर फटने से किसी अन्य घरों में कोई नुकसान नहीं हुआ यदि आग लग जाती तो आज बचाना मुश्किल था।