Categories: News

IIT BHU Girl Molestation: छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत, वीडियो बनाया, क्या BHU कैंपस में सुरक्षित नहीं छात्राएं?

Published by

IIT BHU Girl Molestation: यूपी के वाराणसी में 2 नवंबर की सुबह से हंगामा मचा हुआ है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी कैंपस (BHU IIT Campus) में बुधवार देर रात एक छात्रा के साथ बुरी तरह से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतेंकी गई । आरोपियों ने जबरन छात्रा के कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो (Girl Students Molested in IIT BHU Campus) बनाया और उसे किस भी किया। इसके अलावा आरोपियों ने लड़की का मोबाइल भी छीन लिया । इसे मामले को लेकर कैंपस के छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

हाथों में तख्तियां लेकर कैंपस पहुंचे छात्र

IIT BHU Girl Molestation

घटना सामने आने के बाद आईआईटी-बीएचयू (IIT BHU Student Protest) के सैकड़ों छात्र निदेशक के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए और नारे लगाते हुए सड़कों पर भी उतर आए.

‘वी वांट क्लोज्ड कैंपस’ के नारे लगाते हुए छात्र हाथों में तख्तियां लेकर कैंपस पहुंचे और मांग की कि कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।

संस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं

IIT BHU Girl Molestation

जल्द ही ओलंपिक में गोल्ड लाएगी गांव की ये लड़की

न्यूज़क्लिक के प्रबीर पुरकायस्थ को 1 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत, लगे ये आरोप

विरोध प्रदर्शन में, उन्होंने छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठाया और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की, दावा किया कि लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि संस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं हैं।

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में महिला छात्रा की शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है।

क्या है मामला – IIT BHU Girl Molestation

लड़की (Girl Students Molested in IIT BHU Campus) ने अपनी शिकायत में कहा कि,

” वह बुधवार देर रात अपने हॉस्टल से गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे के पास एक दोस्त से मिलने के लिए निकली थी. पुलिस ने बताया कि वे दोनों एक साथ जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर तीन लोग आये और उनके पास आये। “उन्होंने मेरा मुंह कसकर बंद कर दिया और मुझे एक कोने में ले गए, मुझे जबरन चूमा और मेरे सारे कपड़े उतार दिए, और तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए। उन्होंने मुझे 10-15 मिनट बाद जाने दिया।”

शिकायत के बाद, पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354-बी और 506 के तहत मामला दर्ज किया।

रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक परिसर के बैरिकेड्स रहेंगे बंद

IIT BHU Girl Molestation

IIT BHU Girl Molestation, बीएचयू की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इकाई के सचिव अभय सिंह ने मांग की कि आरोपियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

इस बीच, संस्थान प्रशासन ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक परिसर के सभी बैरिकेड्स बंद रखने का फैसला किया है।

रजिस्ट्रार द्वारा जारी एक नोटिस में आईआईटी-बीएचयू प्रशासन ने कहा, “कर्मचारियों और छात्रों के लिए परिसर में एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए, संस्थानों में सभी बैरिकेड्स रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे।”

Recent Posts