ICC ने सोमवार को टी-20 विश्व कप के बाद टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में दुनिया की सभी टीमों से खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया गया है। मगर सुपर-12 राउंड से बाहर होने वाली भारतीय टीम के किसी भी प्लेयर्स को इसमें जगह नहीं दी गई है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस टीम की कप्तानी दी गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आईसीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल किया गया है।
इस पोस्ट में
इस टीम में छह विभिन्न देशों के प्लेयर्स को शामिल किया गया है। ज्यूरी ने इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी। वहीं, साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम और एनरिक नॉर्टजे, श्रीलंका के चरिथ असालंका और वानिंदु हसारंगा कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं जो कि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए, लेकिन टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
ओपनिंग की जिम्मेदारी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और इंग्लैंड के जोस बटलर को दी गई है। वहीं, मध्यक्रम में पाकिस्तान की टीम के बाबर आजम, श्रीलंका के चरिथ असालंका, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम और इंग्लैंड के मोईन अली शामिल किए गए हैं। आइसीसी ने इस टीम में सिर्फ दो ऑलराउंडर को जगह दी गई है। इसमें मोईन के अलावा श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा हैं।
ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा के हाथों में स्पिन का जिम्मा होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ही जोश हेजलवुड, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। शाहीन अफरीदी एक ऐसे प्लेयर्स ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी।
टीम को चुनने वाली ज्यूरी में शामिल वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा कि टीम चयन को लेकर पेनल के बीच काफी चर्चा हुई और उसके बाद ही खिलाड़ियों के चयन का अंतिम निर्णय लिया गया है। पेनल इस टीम चयन की सराहना करता है। टीम के 12 खिलाड़यों को चुनने के निकालना आसान नहीं था। टीम का चयन सुपर-12 और उसके बाद के प्रदर्शन को देखकर हुआ है।