IAS Success Story: अगर हम जीवन में कुछ करने की ठान लें तो सब कुछ संभव है। किसी भी मंजिल को हासिल करने के लिए लग्न तथा मजबूत दृढ़ संकल्प की हमारे जीवन में जरूरत होती है। जिससे हम कुछ कर पाते हैं। हम आज बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही असाधारण करने वाले एक आईएएस ऑफिसर की। वैसे तो हमारे देश में लाखों की संख्या में युवाओं का यह सपना होता है कि वो सिविल सर्विसेज की तैयारी करें तथा आईएस ऑफिसर बन कर अपने परिवार का नाम रोशन करें। इस परीक्षा की प्रिपरेशन के लिए लोग पानी की तरह पैसे को बहा देते हैं। लेकिन सफलता भी बस कुछ लोगों के ही हाथ लगती हैं। IAS Success Story हम आज जिस IAS Officer की बात कर रहे हैं, उनका शब्द कुछ यूं रेलवे स्टेशन से शुरू होता है। केरल की एक रेलवे स्टेशन पर गोली का काम करने वाले श्रीनाथ ने रेलवे स्टेशन से ही अपने सपनों की गाड़ी को पकड़ ही ली।
इस पोस्ट में
मुन्नार के ही श्रीनाथ रहने वाले हैं। अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए उन्होंने एर्नाकुलम में कुली के रूप में काम किया। परिवार में वह अकेले कमाने वाले हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में कड़ी मेहनत करने का फैसला किया। जिससे कि उनकी कमाई की वजह से उनकी बेटी के भविष्य से कोई समझौता ना हो। उन्होंने जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के बारे में सोचा। परंतु आर्थिक तंगी ने उन्हें परेशान कर रखा था। श्रीनाथ को यह पता था कि वो कोचिंग सेंटर की फीस नहीं दे पाएंगे, लेकिन उन्होंने हार बिल्कुल ही नहीं मानी तथा KPSC की तैयारी करने का एक अलग ही तरीका निकाल डाला।
प्रधानमंत्री की होती है इस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था
IAS Success Story देश को डिजिटल बनाने का अभियान डिजिटल इंडिया ने जिसमें उनकी मदद की। इस अभियान के अंतर्गत शुरुआत में कई बड़े रेलवे स्टेशनों को फ्री वाईफाई सेवा से लैस किया गया था। इसका फायदा उठाते हुए ही उस समय के कुली तथा वर्तमान में हजारे युवाओं के आइडियल आईएएस श्रीनाथ (IAS Srinath) ने स्मार्टफोन के जरिए ही पढ़ना शुरू किया। IAS Success Storyफ्री वाईफाई की सहायता से श्रीनाथ रेलवे स्टेशन पर काम करते हुए ऑनलाइन लेक्चर सुनते थे।
KPSC मैं पास होने के बाद से चौथे प्रयास में ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। आज IAS Srinath उन लाखों विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है IAS Success Story जो कुछ असफल प्रयासों के बाद भी निराशा महसूस करते हैं। इनकी सफलता की कहानी हमें यह बताती है कि कोई भी परेशानी आपकी तरक्की में बाधा नहीं बन सकती। पर्स आप में कुछ कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए।