Categories: तकनिकी

Hydrogen Car in India: खत्म हुआ हाइड्रोजन कार का इंतजार, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की संसद तक सवारी

Published by
Hydrogen Car in India

Hydrogen Car in India: अब वह दिन दूर नहीं जब  हमें भारत की सड़कों पर हाइड्रोजन कारें (Hydrogen car) फर्राटा भरती हुई नजर आएंगी। आज से ही देश की पहली हाइड्रोजन कार की सवारी का आरंभ हो चुका है। बुधवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने संसद तक हाइड्रोजन कार (टोयोटा मिराई) में सवारी की थी। इस कार के बारे में उन्होंने पहले भी कई मौकों पर चर्चा की थी। साथ कार के जल्द ही लॉन्च होने का ऐलान भी किया था। गडकरी ने ये भी कहा कि ये कार भारत का फ्यूचर है क्योंकि जापानी भाषा के ‘मिराई’ शब्द का अर्थ ही फ्यूचर यानी भविष्य है।

आकर्षण का केंद्र बनी Hydrogen Car

Hydrogen Car in India

परिवहन मंत्री गडकरी जब संसद पहुंचे तो हाइड्रोजन कार आकर्षण का केंद्र बनी थी। टोयोटा कंपनी ने इस कार का निर्माण पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया है।

जानें Hydrogen Car में क्या है खास?

Hydrogen Car in India

टोयोटा कंपनी ने इस कार में एडवांस फ्यूल सेल लगाया गया है। कार की बनावट में इस्तेमाल किया गया यह सेल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करता है और इसी बिजली से कार चलती है। टोयोटा कंपनी की यह कार पेट्रोल डीजल, CNG और बिजली से नहीं चलती है। बल्कि ये कार एक हाइड्रोजन कार जो ग्रीन हाइड्रोजन (Hydrogen Car) से चलती है।
हाइड्रोजन कार की सबसे खास बात यह है कि यह कार संपूर्ण तौर पर पर्यावरण के अनुकूल है और इससे किसी तरह का प्रदूषण भी नहीं फैलता है।

इस भाई साहेब का स्टंट देखकर, हॅसते- हॅसते पेट में दर्द हो जायेगा

देखिए भारत में, कितने अरबपति, दुनिया के मुकाबले किस नंबर पर है भारत

हाइड्रोजन ईंधन अब भविष्य का ईंधन

टोयोटा कंपनी ने लॉन्च की इस कार का नाम ‘मिराई’ (Toyota Mirai) है। ये एक जापानी शब्द है जिसका अरथ है फ्यूचर। तभी तो हाइड्रोजन ईंधन को ही अब भविष्य का ईंधन माना जा रहा है। भारत अधिक मात्रा में पेट्रोल-डीजल तो आयात करता है, लेकिन महंगे होने के साथ ही इनसे प्रदूषण भी फैलता है, जबकि ग्रीन हाइड्रोजन बहुत ही सस्ती गैस है, इसके जरिए प्रति किलोमीटर सिर्फ दो रुपये का खर्च ही आएगा।

एक बार टैंक फुल होने पर 646 किमी तक की माइलेज Hydrogen Car

Hydrogen Car in India

नितिन गडकरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर अब सरकार बहुत ही बड़ा मिशन शुरू कर रही है। इस कार को लेकर कंपनी का यह दावा भी है कि इस कार में सिर्फ पांच मिनट में ह ईंधन भरा जा सकता है। साथ ही ये कार एक बार टैंक फुल होने पर 646 किमी तक की दूरी बड़ी ही आसानी से तय कर सकती है।


Recent Posts