Categories: Viral News

NEET के परीक्षा के दौरान छात्राओं से जबरन उतरवाया हिजाब, कहां -“बुर्का उतारो वर्ना कैंची से काट देंगे”

Published by

NEET: महाराष्ट्र के वाशिम में हिजाब को लेकर एक बार फिर मामला गरमाया है। यहां पर नीति एग्जाम देने गई छात्रा को जबरन उतरवाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में छात्रा के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। नीट की एग्जाम देने गई सभी छात्राओं ने कहा कि वाशिम के शांताबाई गोटे स्कूल में पेपर के दौरान उनसे जबरन हिजाब उतरवाया गया।

यह मामला सोमवार को हुआ है। वाशिम जिले के शांताबाई गोटे स्कूल में जब NEET की परीक्षा देने के लिए छात्राएं गई तो उन्हें जबरन अपना हिसाब निकालने को मजबूर किया गया था। छात्राओं ने इस मामले से आहत होकर वाशिम पुलिस में शिकायत दर्ज की है। वाशिम पुलिस भी अब इस मामले में जांच कर रही है।

बुर्का उतारो वर्ना कैंची से काट देंगे

NEET

छात्राओं संघ हुए इस व्यवहार से स्थानीय लोग और छात्रा के परिजन काफी गुस्साए हुए हैं। इन सभी छात्राओं के परिजनों ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि वाशिम के मातोश्री शांताबाई गोटे महाविद्यालय में NEET पेपर का आयोजन किया गया था। सभी छात्रों में 6 मुस्लिम छात्राएं भी थी। किंतु, यह छात्रा जिनका नाम इरम मोहम्मद जाकिर और अरीबा समन अजहर हुसैन था उनके साथ सेंटर पर प्रशासकीय अधिकारी और मौजूद सदस्यों ने बहुत ही बदसलूकी की थी। छात्राओं से इन अधिकारियों ने कहा कि “बुरका उतारो वरना कैंची से काट दिया जाएगा और पेपर भी नहीं देने दिया जाएगा।”

छात्राओं के परिजनों ने किया हंगामा

नीट का पेपर देने गई छात्राओं से बुर्का हटाने और बदसुलूकी भरे व्यवहार पर पीड़ित छात्राओं के परिजन विद्यालय प्रबंधन से काफी नाराज हुए है। इस सिलसिले में छात्राओं के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। वहीं पुलिस का यह कहना है कि आरोप सामने आए हैं। अब इस मामले में जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।

छात्राओं ने भी दिया अपना बयान

NEET

पीड़ित छात्रा के अनुसार, पहले तो एग्जाम हॉल में एंट्री मिली थी, उस बाद में यह कहकर बाहर भेज दिया गया कि हिजाब और बुर्का उतारो। कुछ देर बहस करने के बाद रास्ते में ही बुर्का और हिजाब उतरवाया गया। बुर्का उतारने के बावजूद भी एग्जाम हॉल में उपस्थित टीचर का रवैया भी बिल्कुल ही ठीक नहीं था।

देखिए कैसे एक लड़का जमीन के नीचे गुफा बनाकर, उसके अंदर रियाज करता हैं क्योंकि मकान नहीं है

मालिक से अंतिम विदाई के वक्त गले मिल कर रोया बेजुबान, वीडियो देख आपका भी कांप उठेगा कलेजा

महाविद्यालय के बाहर पुलिसबल तैनात

NEET

इन छात्राओं से परीक्षा सेंटर में बदसलूकी की खबर सामने आते ही कॉलेज के बाहर भीड़ जमा हो गई। तत्काल ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने शांताबाई गोटे महाविद्यालय के बाहर पुलिसबल तैनात किया है। वहीं इस मामले को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि 5 मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर आई थी, इनमें से 3 लड़कियां समय से पहले ही आ गई थीं। ये छात्राएं लेट आई थीं और इनकी गेट पर ही बहस हो गई थी। इस विवाद के बारे में कॉलेज प्रशासन को कोई भी जानकारी नहीं है।

Recent Posts