Categories: न्यूज़

Hijab Controversy में प्रियंका गांधी ने दिया करारा जवाब, कहा- हिजाब , बिकिनी,जींस पहनना महिलाओं का अधिकार

Published by
Hijab Controversy

Hijab Controversy : कर्नाटक में मुस्कान नामकी एक लड़की का हिजाब को लेकर उत्पीड़न होने के देश में महिलाओं के संविधानिक अधिकारों के बातें खोखली साबित हुई है। हर कोई इस मामले को देश और समाज के लिए लांछन कह रहा है। कनार्टक हाईकोर्ट में भी आज दोषियों के खिलाफ सुनवाई होने वाली है। अब हिजाब पहनने वाले(Hijab Row) मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी आरोपियों को फटकार लगाते हुए अपनी राय रखी हैं और कहा है कि यह महिलाओं का अधिकार है कि वे क्या पहने और क्या नहीं हैं।

स्कूल और कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये मामला तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। कइ लोगों ने इस मामले को हमारे देश की शर्मनाक घटना कही है।

हिजाब या जींस पहनना यह महिलाओं का अधिकार: प्रियंका

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए हिजाब विवाद पर अपनी राय रखी है। प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘बिकिनी हो, घूंघट हो, जींस या फिर हिजाब. यह संपूर्ण तौर पर महिलाओं का ही अधिकार है कि वे क्या पहनना चाहती हैं।’

महिलाओं का उत्पीड़न बंद किया जाए

Hijab Controversy

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने आगे लिखा है कि, ‘महिलाओं को यह अधिकार हमारे संविधान की ओर से दिया गया है। देश में हिजाब के नाम पर हो रहा महिलाओं का उत्पीड़न बंद किया जाए।’ हिजाब मामले पर अपनी राय रखते हुए कोंग्रेस सचिव ने अपने ट्वीट में लड़की हूं लड़ सकती हूं का भी जिक्र किया है। वायनाड सांसद राहुल गांधी ने भी प्रियंका को सपोर्ट करते हुए उनके ट्वीट पर थम्स अप कमेंट किया है।

इस नाजुक समय में अधिक सावधान रहना चाहिए – कमल हासन


अभिनेता से नेता बने मक्काल निधि मय्यम (Makkal Needhi Maiam) के अध्यक्ष कमल हासन ने भी हिजाब विवाद पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘पड़ोसी राज्य कर्नाटक में जो हो रहा है वह तमिलनाडु में बिल्कुल ही नहीं होना चाहिए। अब राज्य में सभी प्रगतिशील ताकतों को इस नाजुक समय में चौकन्ना रहना चाहिए।’

Hijab Controversy हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

कर्नाटक के उडुपी में हुए Hijab Controversy पर आज हाई कोर्ट (High Court) में भी सुनवाई होनी है। हिजाब और महिला उत्पीडन का यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को 3 दिन के लिए बंद करने का आदेश देना पड़ा है ।अब मध्य प्रदेश सरकार भी अपनी स्कूलों में ड्रेस कोड लाने की तैयारी कर रही है।

मलाला यूसुफजई ने भी किया ट्वीट


Hijab Controversy मामले में मलाला यूसुफजई ने भी ट्वीट किया है। मलाला ने अपने ट्वीट में कहा है कि लड़कियों का हिजाब पहनकर स्कूलों में जाने से रोकना उनकी शिक्षा को और मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है क्योंकि हिजाब पहनकर स्कूल जाने से रोकना उन्हें डराता है। पाकिस्तान से भी बड़ी तादाद में युजर्स हिजाब विवाद के मसले पर ट्वीट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लड़कियों से बदसलूकी का वीडियो

Hijab Controversy के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मांडया में लड़कों का एक समूह हिजाब पहनी लड़कियों से बदसलूकी कर रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद लड़कियों के पक्ष में पूरा सोशल मीडिया उतर आया है। इस समर्थन के बाद हिजाब पहनने के अधिकार की मांग को लेकर अपना प्रदर्शन जारी रखने पर जोर देने वाली लड़की ने यह कहा कि उसे शिक्षकों का भी समर्थन प्राप्त है और भगवा शॉल ओढ़े उसे रोकने वाले लड़के कॉलेज के बाहर से आए हुए थे।

बॉलीवुड सेलेब्स भी जाहिर कर रहे हैं गुस्सा

‘भेड़िया’ – स्वरा भास्कर

Hijab Controversy

इस वीडियो वायरल होने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और इसे बेहद ही शर्मनाक बता रहे हैं। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने वीडियो शेयर करते हुए इन लड़कों को ‘भेड़िया’ कहा है।

मोदी जी को नोटबंदी की सलाह इन्हों ने दी थी, ऐसा कहना है इनका

राहुल गांधी ने कमलेश पासवान को इशारों ही इशारों में कांग्रेस में आने का दिया न्योता

इस लड़की हिम्मत को दाद देता हूं – जीशान अय्यूब

स्वरा भास्कर के अलावा अभिनेता जीशान अय्यूब ने भी वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इनके स्कूल कॉलेज जाने का कोई फ़ायदा नहीं हुआ और ना ही कभी होगा, ये गुंडे ही थे और हैं। आप लोग अपने बच्चे को पहचान लीजिये, अपनी पीढ़ी को ऐसी बनाने के लिए वोट दिया था आपने!!! मै इस लड़की हिम्मत को दाद देता हूं… फिर से कहता हूं कि ये लोग लड़कियों की शिक्षा और उन्हें पढ़ाने के विरुद्ध हैं।’

Recent Posts