Heroes
Heroes: इंसान को इश्वर ने इस धरती पर सबसे बेहतरीन प्राणी बनाया है। बुद्धि प्रतिभा से लेकर जिवन के हर मोड़ पर इंसान अपने सोचने समझने की सलाहियत का इस्तेमाल करता है। किंतु, की बार ख़ुद को सबसे ज्यादा बलवान समझकर इसी घमंड में वो अक़सर बेज़ुबान जानवरों पर ज़ुल्म भी ढाता है। या फिर उनके बारे में सोचता ही नहीं। हमारे कारण ही पृथ्वी से कई प्राणियों का नाम व निशान भी मिट चुका है। कुछ प्राणीयों की प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर खड़ी हैं। अब ग़ौरतलब बात यह है कि हम इंसानों के बीच भी कुछ ऐसे फ़रिश्ते रहते हैं जो जानवरों को तुच्छ नहीं समझते।
उन्हें इस बात का अहसास है कि धरती जितनी इंसानों की है उतनी ही उन बेज़ुबानों जानवरों की भी है। ऐसे लोग न सिर्फ़ हीरोज़ हैं बल्कि एक बेहतर कल की उम्मीद हैं, एक ऐसा कल कि जहां हम इंसान और पृथ्वी पर रहने वाले दूसरे जीव सद्भावनापूर्ण व्यवहार के साथ रहें।
तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे लोगों के बारे में भी जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना बेजुबान मासुम जानवरों की जान बचाई थी,
इस पोस्ट में
तमिलनाडु में कुत्तों ने एक बंदर को ज़ख़्मी कर दिया था। तभी प्रभु नामक के शख़्स ने उस ज़ख्मी बंदर को CPR, माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन देकर उसकी जान बचाई थी। साथ ही बंदर को होश आ जाने पर प्रभु उसे अस्पताल भी लेकर गया था।
Heroes एक नदी की तेज़ लहरों के बहाव में एक कुत्ता फंस चुका था। बेजुबान कुत्ता ज़िन्दगी और मौत की लहरों के बीच झूल रहा था। जैसे ही होमगार्ड मुजीब ने ये मंज़र देखा, उन्होंने तुरंत ही जेसीबी बुलाई और ख़ुद उस कुत्ते की जान बचाने के लिए नदी में उतर गए थे।
केरल के एक मज़दूर, Vakkattveettil Haridas को सड़क किनारे एक मृत बिल्ली मिली थी। हरिदास ने जब उस बिल्ली को उठाया तो उसे दिल की धड़कन सुनाई दी । उसे इस बात को समझने में जरा देर न लगी कि वो बिल्ली गर्भवती थी। इस शख़्स ने बिल्ली का ऑपरेशन कर उस के चार बच्चों को जन्म दिया और जान भी बचाई।
लैब्राडूडल नस्ल का एक कुत्ता खेलते हुए बर्फ़ से जमी नदी में जा कूदा। किंतु इस कुत्ते के भाग्य में जिंदगी लिखीं हुई थी। हुआ यूं कि एक फ़ायर फ़ाइटर ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही बर्फ़ से जमी नदी से इस कुत्ते को निकाला। ये कुत्ता अपने इंसानी दोस्तों के घर से भाग गया था और किसी तरह मिशिगन, अमेरिका स्थित डेटरॉयट नदी में फंस गया था।
भारत भ्रमण पर निकले है साइकिल बाबा ये क्या रखे है बैग में…?
योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा इस्तीफा, जानिए आगे
Heroes हवाई के काविका सिंगसन (Kawika Singson) नामक शख्स एक एंडवेंचरर और फ़ोटोग्राफ़र हैं। सिंगसन एक ऐसे बहादुर इंसान हैं जिन्होंने एक्टिव वॉलकेनो में 25 फ़ीट तक उतरकर एक कुत्ते की जान बचाई थी। ये कुत्ता पिछले दो दिन से ज्वालामुखी के अंदर फंस चुका था।