Categories: Newsसेहत

helth tips: फ़ायदा ही नहीं,नुकशान भी करता है एलोवेरा…

Published by
helth tips

helth tips: अगर आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने वाले लोगों में से एक हैं तो यह निश्चित है कि आपके घर पर एलोवेरा का कोई न कोई प्रोडक्ट जरूर होगा, लेकिन क्या आपको यह पता है कि जिस एलोवेरा को आप इतना अधिक महत्व दे रहे हैं वह आपको नुकशान भी पहुँचा सकता है।

यह बहुत जरूरी है कि एलोवेरा का प्रयोग संयमित ढंग से किया जाये नहीं तो यह बहुत घातक हो सकता है,तो आज यह समझते हैं कि आखिर एलोवेरा का अधिक सेवन हमे किस तरह से हानि पहुंचा सकता है।

आपको हो सकता है सूखा रोग

helth tips

आपको बता दें कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो बहुत लोग वजन कम करने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस का सेवन करते हैं,ऐसा करने से आपको डिहाइड्रेशन की परेशानी भी हो सकती है,जिसके चलते आपको घबराहट, जी मिचलाना जैसी दिक्कत हो सकती है।

तो अगर आप अपने भारी वेट से परेशान हैं और वेट कम करने के लिये आप एलोवेरा का प्रयोग करते हैं तो आप यह ध्यान रखें कि यह आवश्यकता से अधिक न हो।

उल्टी से भी हो सकते हैं परेशान

helth tips

आपको शायद न पता हो को एलोवेरा का लगातार लम्बे समय तक सेवन करने से आपको डायरिया की समस्या भी हो सकती है ऐसा इसलिये होता है क्योंकी एलोवेरा में लैक्सेटिव गुण होते हैं जो आपकी आईबीएस की दिक्कत को ज्यादा बढ़ा सकते हैं,साथ ही इसके रस में एन्थ्राक्विनोन नाम का एक लिक्विड भी होता है जो कि रेचक होता है और इसी के चलते आपको पेट दर्द, उल्दी और दस्त जैसी दिक्कत भी हो सकती है अतः यह बहुत जरूरी है कि हम इस बात का ख्याल रखें कि एलोवेरा के सेवन में हम कोई लापरवाही तो नहीं बरत रहे है अगर ऐसा है तो हमे तुरंत सुधार करने की जरूरत है।

कमजोरी का होगा एहसास,घबरायेगा मन

helth tips

जानकार बताते हैं कि एलोवेरा जूस के लगातार काफी समय तक सेवन करने से बॉडी में पोटेशयम कि मात्रा कम हो सकती है और इस कमी की वजह से आपको घबराहट की समस्या हो सकती है और साथ ही कमजोरी भी महसूस हो सकती है इसलिए एलोवेरा का ज्यादा सेवन करने से आपको बचना चाहिये और अगर आपको कमजोरी महसूस हो रही है या फिर किसी तरह की घबराहट हो रही है तो आपको यह जरूर देखना चाहिये कि कहीं आप आवश्यकता से अधिक एलोवेरा का प्रयोग तो नहीं कर रहे हैं।

त्वचा पर भी दिख सकता है इफेक्ट

helth tips

वैसे आम तौर पर एलोवेरा का प्रयोग त्वचा से सम्बंधित रोग भी हो सकते हैं आपको बता दें कि एलोवेरा का ज्यादा सेवन करने से और इसका स्किन पर ज्यादा इस्तेमाल करने से आपको स्किन एलर्जी हो सकती है जिसके चलते स्किन पर दाने,रैशेज और रेडनेस तथा स्किन में जलन और खुजली जैसी दिक्कतें आपके सामने आ सकती हैं तो लाभ के चक्कर मे आप हानि के भागी न बन जायें इसलिये इस बात का ख्याल रहे कि एलोवेरा के प्रयोग में अति न हो जाये।

RRB की परीक्षा नहीं निकली तो फांसी लगाने लगा ये छात्र

जानिए कौन थे शहीद ASI बाबूराम, सम्मानित किया गया शांतिकाल के सबसे बडे सम्मान मरणोपरांत अशोक चक्र से

विशेषज्ञों की सलाह का रखें ध्यान…

helth tips

आजकल समस्या यह है कि आप सबकुछ अपने मन से करने लगते हैं और इसी वजह से आपको लाभ की जगह पर हानि होने लगती है,आपको यह ध्यान रखना चाहिये कि आप जिस किसी चीज का सेवन करने जा रहे हैं उसका सेवन आप विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ही करें ताकि आपको किसी तरह की कोई जहमत न उठानी पड़े और आप स्वस्थ अनुभव करें।

Recent Posts