Health Tips: जैसे जैसे हम उम्रदराज होते हैं, हमारे शरीर की कई प्रणालियां (systems) जर्जर होने लगती हैं. जैसे कि हमारी आंखे कमजोर पड़ने लगती हैं। जोड़ (Joint) हिलने लगते हैं और त्वचा पतली होने लगती है. जितना बूढ़े होते जाते हैं उतना ही बीमार Sick पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। हड्डियां bones चरमरा जाती हैं और आखिरकार हम मर जाते हैं।
हमारी प्रजनन Reproduction संबंधी कामयाबी जो जीवनकाल में एक व्यक्ति की संतान पैदा करने की क्षमता के बारे में बताती है वो भी उम्र के साथ घटने लगती है. फ्राइबुर्ग यूनिवर्सिटी Freiburg University में इवोल्युश्नरी बायोलॉजी के प्रोफेसर थोमास फ्लाट thomas flat ने बताया कि-“अधिकांश जीवों के साथ यही होता है।”
इस पोस्ट में
प्रोफेसर बताते हैं कि “प्राकृतिक चयन Natural Selection से क्रमिक विकास कितनी सशक्त संताने (Children) पैदा कर पाते हैं. जितनी सशक्त जीवित रह सकने लायक संतान आप पैदा करते हैं उतना ही अधिक जीन्स jeans आगे जाएंगी- ये सारा मामला प्रजनन Reproduction को अधिकतम बनाने का है।”
बिहार में फोन चुराने वाले चोर को पहले पीटा फिर लटका दिया ट्रेन में, वीडियो फिर हुआ वायरल
हुनर का जूनून वाह! क्या गजब की कलाकारी है
इसका मतलब यह है कि प्रजनन Reproduction के बाद जो कुछ भी होता है उसका इस बात पर बहुत ही कम असर पड़ता है कि आप अगली पीढ़ी को अपनी जीन्स jeans कितनी कुशलता से दे पाते हैं. यही बात क्रमिक विकास Gradual Development को समझने की कुंजी है.
बूढ़े होते हुए आपकी अवस्था अच्छी है या बुरी है यह वास्तव में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि आप संतान children तो पैदा कर ही नहीं पायेंगे।।
Health Tips, अगर हम कुदरत को देखें तो बुढ़ापा old age एक बहुत ही विविध various प्रक्रिया है. कुछ जीव ऐसे हैं जो लगता है कभी बूढ़े old people ही नहीं होते हैं. जेलीफिश jelly fish और मूंगों corals से संबंधित हाइड्रा hydra मीठे पानी में उगने वाले पोलिप हैं, जो कभी उम्रदराज नही होते और अनश्वर Immortal से हैं और भी बहुत सारे पौधे हैं जिनमें उम्र Age का कोई निशान नजर नहीं आता और कुछ पेड़ भी ऐसे हैं जैसे ग्रेट बेसिन ब्रिस्टलकोन पाइन Great Basin Bristlecone Pine जो हजारों साल तक जिंदा रह सकता है. इनमें से मेथुसेलाह methuselah नाम का एक पाइन वृक्ष pine tree जो करीब-करीब 5 हज़ार साल पुराना है।
दूसरा दिलचस्प उदाहरण ग्रीनलैंड शार्क Greenland shark का है. वह 150 साल की अवस्था में यौन परिपक्वता sexual maturity हासिल करती है. और 4 सौ साल तक जिंदा रह सकती है. तमाम वर्टिब्रेट्स vertebrates यानी कशेरुकी (हड्डी वाले) जीवो में सबसे लंबा जीवनकाल इसी शार्क Shark का होता है. उसके उलट और यह बात कई लोगों को राहत भी देगी कि एक मादा मच्छर female mosquito जो आपको नींद में काटने चली आती है सिर्फ 50 दिन जिंदा रह पाती है।