Health Tips: नसें हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं । यह पूरे शरीर में फैली होती हैं जिनसे सम्पूर्ण शरीर में रक्त संचारित होता है । एक स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है कि नसें स्वस्थ एवं मजबूत बनी रहें पर कई बार कुछ कारणों से हमारी नसें कमजोर पड़ने लगती हैं जिससे शरीर में कई तरह की दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं । हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में कई विटामिन्स का योगदान होता है। कुछ विटामिन्स हमारी हड्डियों को मजबूत बनाती हैं तो कुछ नसों को ।
वहीं पैर से लेकर दिमाग तक फैली नसों में कमजोरी विटामिन बी12 की वजह से होती है । ऐसे में जरूरी है कि हम उन फूड्स का सेवन करें जो विटामिन बी 12 के अच्छे स्रोत हों ।
इस पोस्ट में
यदि आपकी नसें कमजोर हो रही हैं तो इसके इफेक्ट शरीर पर पड़ने लगते हैं । ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि हमारी नसें कमजोर पड़ रही हैं या नहीं ताकि नसों की कमजोरी दूर की जा सके ।
यहां हम कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो विटामिन बी 12 के अच्छे स्रोत हैं और जिनसे नसों की कमजोरी को दूर किया जा सकता है ।
यदि आप मांसाहारी हैं तो विटामिन बी12 की कमी मछली से दूर की जा सकती है । मछली की कुछ प्रजातियां जैसे सार्डिनेस, ट्यूना, ट्राउट, सैल्मन आदि में विटामिन बी12 पाया जाता है ।
अंडे प्रोटीन और विटामिन्स के अच्छे स्रोत होते हैं । यह न सिर्फ रिच प्रोटीन युक्त होते हैं बल्कि इनमे विटामिन बी12 की मात्रा भी पाई जाती है जो कि नसों की कमजोरी के लिए लाभदायक है । एक अंडे में करीब 0.6 माइक्रोग्राम तक विटामिन बी 12 पाया जाता है । बता दें कि अंडे में विटामिन बी2 के साथ ही नसों की कमजोरी दूर करने वाला विटामिन बी12 भी पाया जाता है ।
आंतों के लिए ये 4 फूड्स होते हैं जहर के समान, खाने से सड़ने लगती हैं आतें
ये कौन-सी खतरनाक बीमारी है पूरी शरीर छोटी सी जगह में अकड़ गई
हरी सब्जियों में से कुछ विटामिन बी12 की अच्छी स्रोत होती हैं । यह सब्जियां आपको आसानी से मिल जाएंगी । बता दें कि पालक, चुकंदर,मशरूम,आलू आदि में नसों की कमजोरी दूर करने वाला विटामिन बी12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है । ऐसे में ये सब्जियां काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं ।
Health Tips, दूध और दूध से बने उत्पादों में विटामिन ए, डी, कैल्शियम,जिंक,पोटैशियम सहित शरीर को पोषण प्रदान करने वाले तमाम तत्व पाए जाते हैं । ऐसे में नसों में आई कमजोरी को दूर करने के लिए दूध और दूध से बने उत्पाद जैसे पनीर,दही आदि का सेवन फायदेमंद होता है ।