Ginger Milk Benefits
Ginger Milk Benefits: अगर हम बात करें अदरक और दूध की तो यह एक साथ में पीने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट भी होता है, और साथ ही साथ आपको अनेक बीमारियों से बचाता है, जब मानसून बदलता है । तो बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन कुछ लोगों को तो बहुत ही ज्यादा दिक्कत हो जाती है, मॉनसून बदलते वक्त अगर आपको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
तो अब मानसून बदलने से आपको नहीं होगा कोई प्रॉब्लम क्योंकि आपके लिए मैं एक बहुत ही अच्छा घरेलू नुस्खा बताने वाली हूं इसके जरिए आपको यह पता चल सकता है कि जिस अदरक को चाय में डालकर पीने से स्वाद बन जाता है उस अदरक से अनेक बीमारियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है तो आइए हम आपको बताते हैं की अदरक को किस तरीके से और किस में मिक्स करके पिया जाए जिससे स्वाद भी अच्छा रहे और स्वास्थ्य भी अच्छा रहे।
इस पोस्ट में
अदरक में कई गुण पाए होते हैं, जो हमारे शरीर को ठीक रखने में मददगार साबित होते हैं,आयुर्वेद में इसका विशेष महत्व माना गया है । आप अदरक और दूध का एक साथ में पीते हैं तो, मॉनसून में इन हेल्थ प्रॉब्लम से निजात मिल सकती है।
इम्यूनिटी होगी बूस्ट: कोरोना के टाइम में लोगों ने अदरक जैसी चीजों को जड़ी-बूटियों की तरह इस्तेमाल किया है । उन्होंने इसका काढ़ा बनाकर भी पिया है, अगर अदरक वाले दूध को रोजाना पीया जाए तो इम्यूनिटी को बूस्ट किया जा सकता हैं।
डाइजेस्टिव सिस्टम: अदरक के एंटीबैक्टीरियल गुण पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाने का काम करते हैं। रात में सोने से पहले अदरक को दूध में डालकर इसका सेवन करने से सुबह पेट भी अच्छे से साफ हो जाता है । पाचन क्रिया अच्छी होगी, तो शरीर से तमाम समस्याएं भी दूर हो जाएगी।
जुकाम: मॉनसून में खांसी या जुकाम जैसी हेल्थ प्रॉब्लम आमतौर पर लोगों को होता ही है, एंटीबायोटिक का सेवन करके आप ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन ये किडनी पर बुरा असर भी डालती हैं. इसकी जगह अदरक वाले दूध जैसे घरेलू नुस्खों को ट्राई चाहिए ।
13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं
Handicapped Person के सीमेंट की बोरियां ढोते हुए वीडियो हुआ वायरल, लोग हुए इमोशनल
वैसे तो अदरक बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है, चाहे सीजन कोई हो गर्मी हो या फिर ठंडी हो या फिर बारिश का मौसम है, लेकिन अदरक जो होता है, वह बहुत ही ज्यादा गर्म होता है। इसलिए अगर गर्मियों के दिन में अदरक का इस्तेमाल किया जाए, तो बहुत ही कम इस्तेमाल करना चाहिए । हालांकि कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन फिर भी गर्मी के दिनों में अदरक का उपयोग थोड़ा कम करना चाहिए ऐसा, करने से बहुत ही ज्यादा फायदे होते हैं ।
Ginger Milk Benefits: अदरक का दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता ही है, लेकिन अदरक की तासीर गर्म मानी जाती है, ऐसे में अदरक का पाउडर सीमित मात्रा में प्रयोग, करना चाहिए, सर्दी, खांसी और कफ की समस्या से निजात पाने के लिए, आप रोज अदरक और दूध सेवन कर सकते हैं।
और इसीलिए शायद अदरक को लोग, एक तरह से जड़ी-बूटी भी मानते हैं और अदरक का इस्तेमाल रोज किया करते हैं। लेकिन अदरक एक तरह से बहुत सी बीमारियों का इलाज करने में मददगार साबित हुआ है। अदरक हर एक मौसम में और बहुत सी बीमारियों में मददगार साबित हुआ है । और एक तरह से जड़ी बूटी के जैसे काम करता है अदरक का सेवन करने से बहुत सी बीमारियां पास नहीं आती है।