Categories: सेहत

Health Tips: इस जड़ी बूटी के है चमत्कारिक फायदे, खांसी, गले में तकलीफ और प्रेगनेंसी में भी है लाभकारी

Health Tips

सेहत की बलाओं को दूर करे ‘बला’

Health Tips: बला एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसके इस्तेमाल से आप शारीरीक और मानसिक समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इसे बरियार, खरेठी के नाम से भी जाना जाता है। यह काफी प्रभावी हो सकता है।

इसके अलावा बला के इस्तेमाल से शरीर को कई फायदे हो सकते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे है बला के ऐसे ही कुछ चमत्कारिक गुण और फायदे। तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।

सिर के रोग में फायदेमंद

Health Tips

बला की जड़ और बेल से तैयार काढ़ा डैंड्रफ और स्कैल्प पर होने वाली बैक्टीरियल समस्याओं को दूर कर सकता है। इसका इस्तेमाल आप घी में मिलाकर लगा सकते हैं। यह वात रोगियों के लिए बहुत ही लाभदायक है।

खांसी में भी है उपयोगी

खांसी का करे इलाज खांसी की परेशानी को दूर करने के लिए बला का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका सेवन करने के लिए बला की पत्तियों को पीसकर इसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। इससे खांसी की परेशानी दूर होगी।

छाती की सूजन करे कम

Health Tips

सीने की सूजन को कम करने के लिए बला के पौधों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए बला की जड़ को पीस लें और थोड़ा सा हींग मिलाकर अपनी छाती पर लगाएं। इससे सीने में होने वाली सूजन कम हो सकती है।

गले की परेशानी करे दूर

गले की परेशानी को दूर करने के लिए आप बला का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए बला में शहद, मिश्री और घी मिलाकर सेवन करें। साथ ही अगर गला बैठा है, तो इसका सेवन करें। घेंघा में लाभकारी घेंघा रोगियों के लिए बला लाभकारी हो सकता है। इसका सेवन करने के लिए बला की पत्तियों का रस हल्का सा गर्म करके रोजाना पिएं। इससे आपकी परेशानी दूर होगी।

प्रेग्नेंसी में भी है असरदार

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

Salman Khan के मर्डर प्लान का वीडियो आया सामने, गैंगस्टर ने दी थी जान से मारने की धमकी..

Health Tips

Health Tips:प्रेग्नेंसी में बला स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए बला की पत्तियों को घी में पका लें। अब इसे • डिलीवरी के बाद दर्द से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे दर्द से काफी आराम मिलेगा।

बला के नुकसान (Bala Side effects)

हर चीज के कुछ न कुछ फायदे और नुकसान तो होते ही है इस औषधि के फायदे तो बहुत है। लेकिन किसी भी चीज का अत्यधिक मात्रा में सेवन हानिकारक भी हो सकता है इसीलिए संतुलित मात्रा में किसी भी चीज का उपयोग फायदेमंद होता है।
बला आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद तो होती है।

लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अधिक मात्रा में बला का इस्तेमाल करने से आपको एलर्जी की शिकायत भी हो सकती है। जिसके कारण आपको दस्त, उल्टी और स्किन पर रैशेज की परेशानी होने की संभावना भी हो सकती है।

बला आपके स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें ले।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Share

Recent Posts