Categories: सेहत

Health Insurance India: क्यों जरूरी है हेल्थ इंश्योरेंस करवाना, जानें कुछ महत्वपूर्ण बाते

Published by

Health Insurance India: हम में से किसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि कौन से समय में कौन सी बीमारी कब लग जाए। अब इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। हम लाख सावधानी बरतते रहे लेकिन हमें कभी न कभी हेल्थ से संबंधित प्रॉब्लम्स का सामना करना ही पड़ता हैं। इसलिए अब यह हमारे लिए बहुत ही जरूरी है कि इन अनचाही परिस्थितियों से निपटने के लिए हमें खुद को तैयार रखना चाहिए। अब इस कोरोना महामारी के कारण तो यह और भी जरूरी हो गया है। हमें अपनी सेहत से संबंधित फाइनेंसियल प्लानिंग करना हमारे जिवन की आवश्यकता बन गई है। वर्तमान समय में Health Insurance India खरीदना सबके लिए बहुत ही जरूरी हो चुका है। तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे हेल्थ इंश्योरेंस के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बाते-

क्या है हेल्थ इंश्योरेंस?


Health Insurance Indiaएक तरह का एग्रीमेंट होता है। यह एग्रीमेंट इंश्योरेंस देने वाली कंपनी के साथ होता है। इस एग्रीमेंट के अनुसार कंपनी के द्वारा बीमार होंने पर आपके मेडिकल से संबंधित सभी खर्चो का भुगतान हॉस्पिटल को किया जाता है। Health Insurance India के अंतर्गत बिमा कंपनी की तरफ से आपके मेडिकल बिल, कंसल्टेशन फीस, अस्पताल का सारा खर्च, एम्बुलेंस शुल्क से संबंधित वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। ये सारी सुविधाएं तभी मिलती है जब एक तय शुदा वक्त तक प्रीमियम दिया जाता है। वैसे यह हेल्थ पॉलिसी कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है।

हेल्थ इंश्योरेंस में बिना खर्चे मिलता है अच्छा ट्रीटमेंट

अब हर दिन ही महंगाई तो बढ़ती ही जा रही है । ऐसे में अब मेडिकल से संबंधित खर्च भी बढ़ता जा रहा है। Health Insurance India लेने का फायदा यह होगा कि आप अपनी मेहनत का पैसा होस्पिटल के बिलों के भुगतान पर खर्च करने से बच जाएंगे। साथ ही, Health Insurance India लेने से आप बिना खर्चे की टेंशन के एक अच्छा ट्रीटमेंट भी ले सकते है।

टैक्स में भी मिलती है छूट

1961 की Health Insurance India आयकर अधिनियम के तहत आने वाली धारा 80डी के अनुसार हेल्थ इंश्योरेंस लेने पर आपको टैक्स में भी छूट मिलती है। यानी अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं तो आप अपने भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स लाभ भी हासिल कर सकते हैं।

गोरखनाथ मंदिर के पीछे रहने वाले, मुस्लिम योगी जी से कितना खुश है

डायनासोर की तरह सामूहिक विलोपन में क्या मनुष्य भी हो जाएंगे विलुप्त

हेल्थ इंश्योरेंस लेने का योग्य समय

हमें अपना Health Insurance India कब करवाना चाहिए इस बारे में बहुत से मिथक फैले हुए है। उनमे से एक मिथक यह भी है कि हम में से अक्सर लोग यही सोचते है कि युवावस्था में हेल्थ इंश्योरेंस की कोई भी जरूरत नहीं क्योंकि वे संपूर्ण स्वस्थ हैं और उन्हें कोई भी बीमारी नहीं है। लेकिन हमारी ये सोच सरासर गलत है। हम जितनी छोटी उम्र जितना जल्दी Health Insurance India करवा लेते है, उतना ही कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। साथ ही दुसरा फायदा यह है कि बीमा कराने वाला व्यक्ति किसी चिंता के बिना अपनी प्रतीक्षा अवधि भी खत्म कर सकता हैं।

Recent Posts