Haridwar: बारात में नहीं ले जाने पर दोस्त ने दूल्हे पर ठोक दिया 50 लाख का जुर्माना..

Published by
Haridwar

Haridwar से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दोस्त को बारात में नहीं ले जाना दूल्हे को भारी पड़ गया है । खबर है कि शादी का कार्ड देने के बावजूद दूल्हा समय से पहले ही बारात लेकर निकल गया। दूल्हे के दोस्त और अन्य बाराती जब दूल्हे के गांव पहुंचे जहां से बारात रवाना होनी थी तो वहां पर सन्नाटा दिखा । दूल्हे के दोस्तों द्वारा आसपास पूछे जाने पर मालूम हुआ कि बारात जा चुकी है । ऐसे में दूल्हे के दोस्तों को ठेस पहुंची और उनकी भावनायें आहत हो गईं ।

उन्होंने ये बात दिल पर ले ली । बारात में बुलाकर भी नहीं ले जाने पर दूल्हे के दोस्त ने दूल्हे पर मान हानि का मुकदमा ठोक दिया है । इतना ही नहीं आहत दूल्हे के दोस्त ने कानूनी कार्यवाही की धमकी देते हुए दूल्हे पर 50 लाख का मान हानि नोटिस भेजा है ।

Haridwar से बिजनौर जानी थी बारात

Haridwar

भारत में शादी को जीवन का सुखद लम्हा माना जाता है । इन लम्हों में जब तक दोस्त साथ न हों तो शादी का अनुभव फीका ही रहता है । ताजा मामला Haridwar के आराध्या कालोनी ,बहादराबाद के रहने वाले वीरेंद्र के पुत्र रवि की शादी का है । रवि की शादी 23 जून को अंजू निवासी धामपुर, बिजनौर से होनी तय हुई थी । शादी धूमधाम से हो इसके लिए रवि ने अन्य सगे-सम्बन्धियों के साथ ही अपने दोस्तों को भी कार्ड देकर शादी में बुलाया था । यही नहीं दूल्हे रवि ने अपने खासमखास दोस्त चंद्रशेखर निवासी देवनगर कनखल को यह जिम्मेदारी भी दी थी कि उसकी शादी के कार्ड वह सबको बांटेगा ।

तय समय से 10 मिनट पहले ही बारात लेकर निकल गया दूल्हा

Haridwar

दोस्त रवि के कहने पर चंद्रशेखर ने उसके शादी के कार्ड दोस्तों समेत कई जगह बांटे । उसने दोस्तों में से मोना,सोनू, छोटू,काका,कन्हैया, आकाश को भी कार्ड दिए और बारात के निर्धारित समय 23 जून को शाम 5 बजे आने का आग्रह किया। खबर है कि दूल्हे के दोस्त और चंद्रशेखर जब बारात में जाने के लिए निर्धारित समय पर आराध्या कालोनी, बहादराबाद पहुंचे तो दूल्हा बारात लेकर चला गया था । आरोप है कि दूल्हे ने शाम 5 बजे बारात में आने को सबसे कहा था लेकिन वह 4.50 पर ही बारात लेकर बिजनौर निकल गया ।

दिल पर लगी बात तो भिजवाया कानूनी नोटिस

Haridwar

दूल्हे के दोस्तों को जब पता चला कि दूल्हा तय समय से 10 मिनट पहले ही बारात लेकर चला गया है तो उन्होंने दूल्हे को फोन लगाया । दूल्हे रवि ने फोन पर कहा कि बारात जा चुकी है और आप लोग अपने वाहनों से आएं या फिर वापस घर लौट जाएं । दोस्त रवि के मुंह से ऐसी बातें सुनकर बारात में तैयार होकर आए चंद्रशेखर को बुरा लगा ।

आरोप है कि चंद्रशेखर ने जिन लोगों को कार्ड बांटा और जो दोस्त बारात में तैयार होकर आए उन्होंने चंद्रशेखर को बुरा भला कहा और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया । इस पर चंद्रशेखर के दिल को ठेस पहुंची और दूल्हे रवि के बारात में बुलाये जाने के बावजूद न ले जाने पर उसने दूल्हे पर कानूनी कार्यवाही करने का निर्णय लिया ।

चाचा के दोनो हाथ नही हैं पर करते हैं वो सारे काम जो आप नहीं कर पाएंगे

पृथ्वी पर आने वाले हैं दूसरी दुनिया के लोग… चीन का दावा एलियंस से चीनी वैज्ञानिकों ने किया संपर्क

भेजा 50 लाख का मान हानि नोटिस

Haridwar

दूल्हे रवि को चंद्रशेखर ने कानूनी कार्यवाही की धमकी देते हुए उसके अपने व्यवहार के लिए माफी मांगने को कहा जिसपर दूल्हा रवि तैयार नहीं हुआ । इस पर चंद्रशेखर ने वकील अरुण भदौरिया के माध्यम से दोस्त रवि को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और 50 लाख का मान हानि जुर्माना भरने का नोटिस भेजा है । यही नहीं इसके लिए चंद्रशेखर ने दूल्हे और दोस्त रवि को 3 दिन का वक्त दिया है । उसने धमकी दी है कि यदि रवि ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो वह उस पर मुकदमा दायर करेगा ।

बता दें कि चंद्रशेखर ने कहा है कि शादी में बुलाये जाने के बावजूद न ले जाने पर उसकी दोस्तों और अन्य लोगों के सामने छवि खराब हुई है । ऐसे में रवि को सार्वजनिक रूप से माफी तो मांगनी ही होगी साथ मे 50 लाख का मान हानि हर्जाना भी भरना होगा । बता दें कि हरिद्वार का यह अजीबोगरीब मामला आजकल सुर्खियों में बना हुआ है ।

Recent Posts