इस पोस्ट में
Hair Care Tips: Curry Leaves For Hair, बालों की सीरत और सूरत बदल देती हैं करी पत्ती घने और लंबे बाल पाने के लिए इस तरह सिर पर लगाना चाहिए इन करी पत्तियों का पेस्ट, तेल या हेयर मास्क बना कर के लगाना चाहिए।
Hair Care Tips: खाने में करी पत्ते का अलग ही स्वाद मिलता है खासकर जब साउथ इंडियन व्यंजन बना हो इन पत्तों को तेल में डालते ही रसोई में सुगंध सी दौड़ जाती है. स्वाद में बेहतरीन करी पत्ते (Curry Leaves) बालों पर भी कुछ कम असरदार नहीं दिखाते हैं. बालों की कई दिक्कतों (Hair Problems) को दूर करने के लिए करी पत्तों को इस्तेमाल किया जाता है बालों का झड़ना (Hair Fall) इन पत्तों से दूर हो जाने में मदद करते हैं वहीं, रूखे-सूखे बालों में जान आ जाती है बाल मजबूत भी बनते हैं और घने हो जाते हैं,
करी पत्तों में कई तरह के अमीनो एसिड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, बीटा-कैरोटीन और कई तरह के माइक्रोन्यूट्रीएंट्स भी मिलते हैं जिस चलते ये बालों के लिए वरदान साबित होने लगता है. आइए जानें, करी पत्तों को बालों पर किन-किन तरीकों से इस्तेमाल किया जाएगा।
करी पत्तों का तेल Curry Leaves Oil) बनाने के लिए आपको मुट्ठी भर करी पत्ते, ले लीजिए नारियल का तेल (Coconut Oil) और मेथी दाने की जरूरत ले लेना चाहिए इस तेल को तैयार करने के लिए एक बर्तन को धीमी आंच पर रखकर उसमें नारियल का तेल मिक्स कर दीजिए जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें करी पत्ते और मेथी के कुछ उसमें दाने डाल देना चाहिए कम से कम 8 से 10 मिनट इस तेल को पका देना चाहिए उसके बाद गैस बंद कर देना चाहिए और ठंडा होने पर शीशी में भरकर रख लेना चाहिए.
आप इसे ठंडा या हल्का गर्म करके बालों में लगा लीजिए यह तेल बालों को लंबा होने में मदद करता ही है साथ ही साथ वालों के अन्य परेशानियों को भी दूर करता है।
करी पत्ते से हेयर मास्क (Curry Leaves Hair Mask) तैयार करने के लिए आप करी पत्तों को ताजा या सुखाकर उनमें आंवला, शिकाकाई और रीठा मिलाकर मास्क को तैयार कर सकते हैं यह हेयर मास्क आपके बालों पर जादू की तरह असर दिखाएगा इससे बालों का झड़ना रुकेगा और बालों को बढ़ने (Hair Growth) में मदद मिल सकेगी।
आर्क्रेस्टा में काम करने वाली लड़कियो की स्टेज के पीछे की सच्चाई लोग करते हैं ऐसे भद्दे- भद्दे कमेंट
करी पत्तों को बेजान बालों में चमक लाने के लिए हेयर पैक (Hair Pack) का इस्तेमाल करना चाहिए आइए जानते हैं कैसे इस हेयर पैक को बनाया जाए इस हेयर पैक को बनाने के लिए एक कप दही में कुछ करी पत्तों का पेस्ट बनाकर मिला लीजिए. इस तरह तैयार हुए हैयर पैक को बालों में तकरीबन एक घंटा लगाए रखने के बाद शैंपू से अच्छी तरह धो लेना चाहिए बालों को आपको बालों में चमक नजर आने लग जाएगी।
अगर बात की जाए करीब पत्ती की तो करी पत्ती बालों के लिए बहुत ही ज्यादा असरदार होती है बालों की अनेक समस्याओं का समाधान निकाल सकती है करी पत्ती बालों में अगर हेयर फॉल हो तो करी पत्ती का किया जा सकता है इस्तेमाल बहुत से समस्या का समाधान निकालती है करी पत्ती अनेक तरीके से बालों में असर दिखाती है करी पत्ती ।
करी पत्ते जितने खाने में स्वाद लाते हैं उतना ही बालों में भी असरदार होते हैं अब चाहे आपको बाल को लंबा करना हो और चाहे आपकी बालों को घना करना हो और फिर चाहे आपके बालों में स्मूथनिंग लाना हो अनेक प्रकार के समस्याओं का समाधान निकाल पाते हैं यह यह करी के पत्ते बालों को बहुत ही ज्यादा सुंदर और मजबूत बनाते हैं यह करी के पत्ते।