Hair Care Tips: आज की दौड़ती भागती जिंदगी में तनाव जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। पर क्या आपको पता है कि यही तनाव हमारे बालों को कितना नुकसान पहुंचाता है। अक्सर ऐसा देखने मे आता है कि कम उम्र में लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं । कुछ लोगों को बालों से सम्बंधित बीमारियों की वजह से ऐसा होता है जबकि ज्यादातर मामलों में यह समस्या हमारी बेतरतीब जीवनशैली की वजह से होती है । तनाव भरी जीवनशैली, पौष्टिक आहार में कमी, उम्र बढ़ना आदि ऐसे कारक हैं जिनसे बाल समय से पहले सफेद होना शुरू हो जाते हैं ।
ऐसे में बहुत से लोग सफेद बालों से बचने के लिए केमिकल डाई या मेहंदी लगाकर बाल काले या लाल कर लेते हैं किंतु ये उपाय ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाते और कुछ ही दिन बाद फिर से बालों को काला करने की नौबत आ जाती है । तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताते हैं जिनकी मदद से आपको केमिकल डाई लगाने की आदत से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही ये उपाय आपको कुदरती काले बाल देने में भी सहायता करेंगे।
इस पोस्ट में
ऑलिव ऑयल और कलौंजी के पेस्ट में आपके बालों को नेचुरली काले रखने की क्षमता होती है । आप इसे घर में ही तैयार कर सकते हैं । इसके लिए आपको कलौंजी के तेल और ऑलिव ऑयल की जरूरत पड़ती है । सबसे पहले एक चम्मच कलौंजी के तेल को एक चम्मच ऑलिव ऑयल में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों में अच्छे से लगा लें और मालिश कर लें । करीब 1 घण्टे बाद बालों को शैम्पू से धो लें । कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।
मेहंदी में कई तरह के प्राकृतिक गुण होते हैं । अन्य गुणों की भांति यह बालों के लिए भी खूब फायदेमंद है । मेहंदी और नारियल तेल का मिश्रण सफेद बालों की समस्या में भी काफी लाभदायक होता है । इसे उपयोग करने के लिए सबसे पहले मेहंदी की कुछ सूखी हुई पत्तियों को रख लें । अब चार चम्मच नारियल तेल को गुनगुना गर्म कर लें। नारियल तेल गरम हो जाने पर इसमें मेहंदी की सूखी हुई पत्तियों को डाल दें । थोड़ी ही देर में आपको तेल में रंग दिखने लगेगा।
अब इसे हल्का गुनगुना होने तक अलग रख दें । जब यह हल्का गुनगुना रह जाये तब इसे बालों में जड़ों तक लगाएं और अच्छे से मालिश कर लें । इसके बाद बालों को सूखने दें। तकरीबन 1-1.30 घण्टे बाद बालों को शैम्पू से धो लें ।
ये घरेलू नुस्खा अपनाकर भी आप तेजी से सफेद होते बालों की समस्या से निदान पा सकते हैं । इसके लिए आपको कुछ करी पत्ते,आंवला और ब्राह्मी पाउडर की आवश्यकता होगी। हम आपको बताते हैं कि इस घरेलू नुस्खे का उपयोग कर आप कैसे केमिकल डाई और बाल रंगने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं ।
प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले इस बच्चे को तो 39 तक पहाड़ा याद है
इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ करी पत्तों की जरूरत होगी। इन पत्तों को अच्छे से पीस लें। अब 2 चम्मच आंवला के रस में 2 चम्मच ब्राह्मी का पाउडर मिला लें। अब इसे पानी के साथ मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट तैयार हो जाने के बाद इसे बालों में ऊपर से नीचे तक लगाएं। करीब 1 घण्टे तक सर को ऐसे ही रहने दें । इसके बाद बालों को धो लें। कुछ दिनों तक इस घरेलू नुस्खे का उपयोग करने के बाद आपको अपने बालों में असर दिखने लगेगा।
Hair Care Tips से इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर आप बाजार में बिक रही तमाम केमिकल युक्त डाई और रंगो से छुटकारा पा सकते हैं । ये नुस्खे न सिर्फ बालों की सेहत मजबूत करते हैं बल्कि बाल जल्दी सफेद होने से भी बचाते हैं ।बता दें कि ये घरेलू नुस्खे सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दिए गए हैं । हम इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करते । आप इसके लिए विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं ।