इस पोस्ट में
Global Hair Highlights: परफेक्ट लुक पाने के लिए आजकल महिलाओं के बीच ग्लोबल और हेयर हाइलाइट काफी ट्रेंड बन गया है। महिलाएं काफी ज्यादा पैसे खर्च कर अपने बालों को नया रंग देती हैं। अक्सर महिलाएं अपने हेयर कलर से बोर होकर एक नए लुक के लिए हेयर कलर करवाती हैं। ग्लोबल हेयर कलर से स्टाइलिश लुक तो भले ही मिल जाता है मगर इससे बालों को काफी ज्यादा नुकसान होता है।
ग्लोबल हेयर कलर से बालों की थोड़ी ग्रोथ रुक जाती है, साथ ही बालों का झड़ना भी काफी बढ़ जाता है, सिल्की बाल भी काफी ज्यादा रफ हो जाते हैं। इन्हीं सब साइड इफेक्ट्स के चलते इन दिनों महिलाएं के बीच ग्लोबल हेयर कलर की चर्चा थोड़ी कम हो गई हैं।
क्योंकि हेयर कलर करवाने की वजह से बाल थोड़े हल्के और बेजान हो जाते है और सिर्फ इतना ही नहीं बालों की चमक पर इसका असर देखने को मिलता है इस से बालों की चमक भी कम हो जाती है।
वहीं महिलाओं के बीच हेयर हाइलाइट्स काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। कहा जा रहा है कि ग्लोबल हेयर कलर के मुकाबले हेयर हाइलाइट्स थोड़ा कम हानिकारक है। तो आइए जानते हैं कि हेयर हाइलाइट्स कैसे ग्लोबल हेयर कलर से बेहतर हैं।
बालों पर किसी भी प्रकार का कलर बालों को डैमेज करता ही है, चाहे आपने कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया हो। ग्लोबल हेयर कलर बालों के रुट्स यानी जड़ से होता है। सारे बालों में कलर भी लगता हैं। वहीं हाइलाइट्स से बालों को इतना ज्यादा नुकसान नहीं होता है क्योंकि हाइलाइट्स में बालों के रुट्स को कलर नहीं किया जाता हैं।
बालों में कलर करवाने से नुकसान तो होता ही है। अगर आप भी हेयर हाइलाइट्स कराने का सोच रहे हैं, तो हाइलाइट्स कराने से कई महीने पहले ही बालों में तेल लगाएं और हेयर स्पा करें ताकि हेयर हाइलाइट करवाते समय आपके बालों को थोड़ा कम नुकसान हो।
हेयर हाइलाइट्स करवाते समय आपको यह पता होना चाहिए की आप हेयर कलर क्यों करवाना चाहते हैं। कुछ लोग स्टाइलिश लुक के लिए हेयर कलर करवाते हैं, तो वहीं कुछ लोग अपने ग्रे यानी सफेद हेयर को छुपाने के लिए भी कलर करवाते हैं। अगर आप स्टाइलिश लुक के लिए हाइलाइट करवाना चाहते हैं तो फिर आप चेहरे के फ्रेम के अनुसार ही हेयर कलर करवाएं।
इन दिनों ग्लोबल हेयर कलर के मुकाबले हेयर हाइलाइट्स काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। विदेशों में हेयर हाइलाइट्स को लेकर काफी ज्यादा डिमांड है, वहीं इंडिया में कॉलेज और ऑफिस गर्ल्स के बीच भी हाइलाइट्स काफी ट्रेंड कर रहा है। हाइलाइट्स कराने से सफेद बालों की परेशानी से भी छुटकारा मिल जाता हैं।
शादी में फ्रिज नही लाई तो बहु को निकाला घर से, बाहर रहने को मजबूर
सानिया मिर्जा से तलाक पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, सना ने जावेद से तीसरी शादी को लेकर दिखे बेबाक
बिजी लाइफस्टाइल और खान पान के चलते लोगों सफेद बालों से काफी ज्यादा परेशान है, सफेद बालों को छिपाने के लिए अक्सर लोग ग्लोबल कलर करवाते है। ग्लोबल कलर से बालों को काफी ज्यादा नुकसान होता है, ऐसे सफेद वालों को छुपाने के लिए हाइलाइट्स करवाना काफी हद तक असरदार भी हैं।
ग्लोबल हेयर कलर के मुकाबले हाइलाइट्स में थोड़ा खर्च कम आता है। हाइलाइट्स 3 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक में हो जाते हैं। ग्लोबल हेयर कलर को करवाने में 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपए का खर्च आ जाता है।