Categories: Bollywood news

Gangubai Kathiawadi: रिलीज से पहले ही विवाद के घेरे में फिल्म, बेटे ने मां की छवि धूमिल करने का लगाया आरोप

Published by

Gangubai Kathiawadi: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर इस फिल्म का काफी समय से फेंस को इंतजार है। लेकिन यह फिल्म अनी रिलीज से पहले हघ विवादों में घिर चुकी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य ही मुख्य राॅल प्ले कर रही हैं। जबकि अजय देवगन कैमियो रोल कर रहे हैं।

इस फिल्म के ट्रेलर ने ही धमाल मचा दी है। साथ ही फिल्म का गाना ” ढोलिडा” भी सुपर डुपर हीट हुआ है। गंगूबाई के परिवारवालों ने इस फिल्म को लेकर नाराजगी का इजहार किया है । भंशाली की तरफ से योग्य प्रत्युत्तर नहीं मिलने पर अब इस मामले में कोर्ट में गुहार लगाई है। उनके वकील का यह कहना है कि ट्रेलर देख परिवार बहुत ही परेशान है। एक ऐसी महिला जिसने देश और समाज के लिए खुद को समर्पित कर दिया उसे ही सेक्स वर्कर की तरह दिखाया गया है।

Gangubai Kathiawadi बेटे ने लगाया यह आरोप


इस से पहले भी गंगूबाई के गोद लिए हुए बेटे बाबू रावजी शाह ने फिल्म को लेकर साल 2021 में एक याचिका दायर की थी। मुंबई की एक अदालत ने इस मामले संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट को कोर्ट में तलब किया था। उस बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक से इनकार करते हुए निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर भी अंतरिम रोक लगाई थी। इस विवाद पर आज तक डॉट इन से बात करते हुए बाबू रावजी शाह ने कहा, ‘मेरी मां को एक वेश्या बना दिया गया है। अब लोग बिना वजह ही मेरी मां के बारे में ग़लत बातें कर रहे हैं।‘

Gangubai Kathiawadi ‘समाज से मुंह छिपा रहा परिवार’

गंगूबाई परिवार के वकील नरेंद्र ने कहा, ‘गंगूबाई को फिल्म में जिस तरह से दिखाया गया है वह सरासर गलत और आधारहीन है। यह अश्लील चित्रण किया गया है। भंसाली ने अपनी फिल्म में एक सामाजिक कार्यकर्ता को वेश्या की तरह ही प्रस्तुत किया है। अब यह तो किसी भी परवार को अच्छा नहीं लगेगा। भंसाली ने उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता से एक वैम्प और लेडी डॉन ही बना दिया।‘

वकील ने आगे बताया कि ‘परिवार वालों को जब मालूम हुआ कि गंगूबाई के जीवन पर फिल्म बन रही है तब से ही वे छिपते फिर रहे हैं। वे अपना घर शिफ्ट कर रहे हैं। अंधेरी या बोरीवली जा रहे हैं। फिल्म में गंगूबाई के किरदार को जिस तरह से बताया गया है उसके बाद कई रिश्तेदार भी उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि क्या गंगूबाई वाकई एक प्रॉस्टिट्यूट थीं और वह सोशल वर्कर थीं भी या नहीं।‘

इटावा में कौन आगे अखिलेश या योगी

बिना आरटीओ जाए और बिना टेस्ट दिए ऑनलाइन बनवा सकेंगे लर्नर्स लाइसेंस

Gangubai Kathiawadi मेकर्स पैसे के लिए परिवार को कर रहे बदनाम

Gangubai Kathiawadi के परिवार के वकील ने आगे कहा कि, ‘हमने संजय लीला भंसाली और हुसैन जैदी (माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के लेखक) को नोटिस भी भेजा है लेकिन उनकी तरफ से हमें कोई भी जवाब नहीं मिला।‘

Gangubai Kathiawadi की नातिन भारती ने भी बताया कि मेकर्स सिर्फ और सिर्फ पैसे के लिए उनके परिवार को बुरी तरह से बदनाम कर रहे हैं और यह उन्हें बिल्कुल भी मंजूर नहीं है। साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि इस फिल्म को बनाने के लिए परिवार की सहमति भी नहीं ली गई। और नाही किताब लिखने के लिए भी उनसे परमिशन ली गई।

Recent Posts