Surgery for Gender Change: कहते हैं प्यार के लिए लोग उम्र, जाति, धर्म और देश की सीमाएं तक लांघ जाते हैं । कितने ही लोगों की ऐसी कहानियां हम आये दिन सुनते रहते हैं जिन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानियां दीं । वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने मनपसंद शख्स को पाने के लिए हर मर्यादा की दीवार ढहा दी । वहीं आज हम जिसके बारे में बात करने जा रहे हैं वह शायद अपनी तरह का इस दुनिया में या कम से कम भारत में पहला मामला है।
जी हां भरतपुर के इस मामले में एक लड़की ने अपने प्यार को पाने के लिए खुद का जेंडर चेंज ही करवा लिया । अपनी छात्रा से हुआ प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि गेम्स टीचर ने अपना सेक्स बदलकर पुरूष कर लिया । हाल ही में दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली।
इस पोस्ट में
मामला भरतपुर का है जहां की डीह तहसील के अंतर्गत रहने वाली मीरा सरकारी स्कूल में गेम्स टीचर हैं । यहीं पर वह फिजिकल एक्टिविटीज और गेम्स सिखाने की जॉब करती थीं । उनके अन्य छात्रों में से कल्पना नाम की एक लड़की भी थी । बात ऐसी हुई कि गेम्स सिखाते सिखाते टीचर मीरा और स्टूडेंट कल्पना में प्यार हो गया । दोनो का ये प्यार धीरे धीरे परवान चढ़ने लगा। अब दोनों लड़कियां इतना घुल मिल गईं कि दोनो एक दूसरे के साथ जिंदगी भर रहने का वादा कर लिया । हालांकि दिक्कत ये थी कि दोनों ही लड़कियां थीं और ऐसे में दोनो के साथ रहने में मान मर्यादा और समाज की रुकावट आ रही थी ।
सरकारी स्कूल की हालत देखिए बच्चों को यह भी नहीं पता कि क्या क्या सब्जेक्ट पढ़ रहे है
गेम्स टीचर मीरा ने कल्पना को अपनाने की कोशिश की और दोनो एक साथ रहने का वादा किया पर दोनो का लड़की होना आड़े आ रहा था । ऐसे में गेम्स टीचर मीरा ने खुद का सेक्स चेंज करवाने का निर्णय लिया। मीरा कहती हैं कि वह शुरू से ही लड़की होना नहीं चाहती थीं । गेम्स टीचर रहते हुए और फिजिकल एक्टिविटीज करवाते हुए उन्हें महसूस होता था कि अंदर से वह लड़की नहीं बल्कि लड़का हैं । इसीलिए मीरा को कल्पना आकर्षित करने लगी ।
जब दोनो में प्यार हो गया तो मीरा ने 2019 में सेक्स चेंज करवाने का फैसला कर लिया । इसके बाद मीरा की कई सर्जरी हुईं । इसके बाद मीरा का जेंडर चेंज हो गया और वह मीरा से आरव बन गए ।
Gender Change करवाने के बाद दोनों के बीच अब कोई बाधा नहीं थी और मीरा से चेंज होकर बने आरव और उनकी स्टूडेंट कल्पना ने बीती 4 नवम्बर को शादी कर ली । यह शादी धूमधाम से हुई और इसमें दोनो के परिवारीजनों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । बता दें कि दोनों की शादी से परिजन खुश हैं । भरतपुर का यह मामला आजकल सुर्खियों में बना हुआ है और लोग इसपर चर्चा कर रहे हैं ।
बता दें कि भारत मे Gender Change करवाकर शादी करने का यह अनूठा मामला है हालांकि दुनिया मे अब लोग जेंडर डायस्फोरिया की चुनौतियों से निपट रहे हैं और लोग सर्जरी करवाकर लड़की से लड़का और लड़का से लड़की बन रहे हैं । बता दें कि सर्जरी के माध्यम से यह सम्भव होता है हालांकि यह सर्जरी तभी की जाती है जब लड़की – या लड़के को लगता है कि अंदर से वह लड़का या लड़की है।