Indian Railways के इन स्टेशन के नाम बहुत अजीब गरीब है, कहीं दारू तो कहीं बकरे के नाम पर रखा है आइये जानते है..

Indian Railways

Indian Railways: भारत के कुछ स्थान पर रेलवे स्टेशन के नाम कुछ इस तरह है कि कई लोग सोच में पड़ सकते हैं कि क्या ये भी किसी स्थान या स्टेशन का नाम हो सकता है।

इंडियन रेलवे को भारत की जान कहा जाता है। यह रोजाना करीब लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का काम करती है। ट्रेन से सस्ता यातायात का साधन कुछ भी नहीं है। बहुत ही कम कीमत पर भारत के हर कौने में ट्रेन से सफर किया जा सकता है।

भारत के कुछ स्थान पर रेलवे स्टेशन के नाम कुछ इस तरह है कि कई लोग अक्सर सोच में पड़ जाते हैं कि ये कैसा नाम है? क्या ये भी किसी स्थान या स्टेशन का नाम भी हो सकता है।

अगर आप भी भारत में मौजूद कुछ बेहद ही अजीबो-गरीब रेलवे स्टेशन्स का नाम और उससे जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानी जानना चाहते हैं तो फिर आज आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। तो चलिए जानते है कुछ ऐसे ही जगहों और स्टेशन्स के बारे में

भैंसा रेलवे स्टेशन

Indian Railways


अक्सर आप गौशाला में जो भैंस देखते हैं उसके नाम पर इस स्टेशन नाम नहीं है। जी हां, इस स्टेशन का नाम पड़ने के पीछे कोई भी भैंस नहीं है, बल्कि यह जिस स्थान पर स्टेशन है उस जगह का नाम ही भैंसा है और इसलिए इस स्टेशन का नाम भी भैंसा रखा दिया गया है।


आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह अनोखा रेलवे स्टेशन दक्षिण-भारत के तेलंगाना राज्य में स्तिथ है। हालांकि, यहां ट्रेन बहुत कम ही आती है।

दारू रेलवे स्टेशन

Indian Railways


जी नहीं, हम पीने वाली दारू (शराब) की बात नहीं कर रहे है। हमारे देश के एक राज्य में ऐसा भी रेलवे स्टेशन है जिसका नाम दारू रखा गया है। जी हां, यह अजीबो-गरीब रेलवे स्टेशन किसी अन्य राज्य में नहीं बल्कि झारखंड में ही मौजूद है।


यह रेलवे स्टेशन, हजारीबाग जिले के अंदर है। आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि हजारीबाग जिले में मौजूद एक छोटा सा गांव है जिसका नाम ही दारू है और इसी वजह से रेलवे स्टेशन का नाम भी दारू स्टेशन रखा दिया गया है।

भागा रेलवे स्टेशन

Indian Railways


मतलब यहां आपको जाने के बाद भागना (दौड़ना) नहीं पड़ता है, बल्कि इस रेलवे स्टेशन का असल नाम ही है ‘भागा रेलवे स्टेशन” रखा गया है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दिलचस्प रेलवे स्टेशन किसी और राज्य में नहीं बल्कि झारखण्ड राज्य में स्थित है और यहां से बहुत सारी ट्रेन भी चलती है।

काला बकरा

Indian Railways


हमारे देश के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है पंजाब जिसमे मौजूद ‘काला बकरा’ नाम का भी एक बेहद ही अनोखा रेलवे स्टेशन है। ऐसा बिल्कुल नहीं कि यहां बकरा अधिक मिलता है इसलिए इसका नाम काला बकरा है, बल्कि इसका नाम स्थानी शहर के नाम पर ही रखा गया है। आपको जानकरी के लिए बता दें कि यह स्टेशन पठानकोट इलाके में पड़ता है।

अपने समय की सबसे हसीन डाकू, आज भी जब घर से निकलती है तो लोगों की हालत पतली हो जाती है

Aadhar Card की भी होती है एक्सपायरी डेट, जानिए कैसे करें चेक..

साली रेलवे स्टेशन

Indian Railways


जी नहीं, लेखक गाली बिल्कुल नहीं दे रहा है। बल्कि राजस्थान में मौजूद एक रेलवे स्टेशन का ही नाम साली रखा गया है। इस स्टेशन को लेकर एक फनी लाइन (Funny Line) है कि ‘साथ में जीजा का नाम जोड़ दिया जाता है जीजा-साली की जोड़ी भी बन जाती है’।


खैर, आपको बता दें कि यह स्टेशन जोधपुर में मौजूद है। इसके अलावा भी बीकानेर में एक स्टेशन है जिसका नाम ‘बाप’ है। हरियाणा में भी मौजूद के एक स्टेशन का नाम ‘दीवाना’ रखा गया है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts