Categories: News

फंडिंग मामले में फंसे पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान, FIA ने दर्ज की रिपोर्ट

Published by
Imran Khan

Imran Khan: संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने कथित तौर पर प्रतिबंधित फंडिंग मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व PM इमरान खान सहित कई नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.लोकल मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि पार्टी की वित्तीय टीम (Financial Team)और एक निजी बैंक के प्रबंधक पर भी मामला दर्ज किया गया है. Don डॉट Com की एक रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद में FIA के कॉरपोरेट बैंकिंग सर्कल के जरिए रिपोर्ट दर्ज किया गया था.

मामले की FIR में कहा गया है कि वूटन क्रिकेट लिमिटेड के मालिक आरिफ मसूद नकवी ने खान की पार्टी के नाम से रजिस्टर्ड यूनाइटेड बैंक लिमिटेड (UBL) के अकाउंट में गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किए हैं।

इन नेताओं की हुई है शिकायत

शिकायत में Imran Khan, सैफुल्ला खान न्याजी, सरदार अजहर तारिक खान,सैयद यूनुस अली रजा, आमेर महमूद कियानी, तारिक रहीम शेख, फैसल मकबूल शेख, तारिक शफी,हामिद जमान और मंजूर अहमद चौधरी को पार्टी के अकाउंट के हस्ताक्षरकर्ता के रूप में नामित किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि “लेन-देन के संदेशों में बताया गया ट्रांसजैक्शन का मकसद इन फंडों की वास्तविक प्रकृति, उत्पत्ति, स्थान, मूवमेंट और स्वामित्व को छिपाना था।

नेताओं ने किया विदेशी मुद्रा अधिनियम का उल्लंघन

Imran Khan

दोनो हाथ नही हैं पर भीख नही मांगते इतना भारी झोला कंधे पे टांग कर ये बेचते हैं

Aaron Finch गाली देकर बुरे फंसे, वर्ल्डकप से हो सकते हैं बाहर

FIR के अनुसार पार्टी के नेताओं ने विदेशी मुद्रा अधिनियम( foreign exchange act )का उल्लंघन किया था और उन्हें संदिग्ध बैंक खातों के लाभार्थी घोषित किया गया था. FIR में आगे कहा गया है कि नकवी को UK और USA में निवेशकों को धोखा देने के आरोप में ट्रायल का सामना भी करना पड़ रहा था.FIR में कहा गया है कि PTI ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग के सामने आरिफ मसूद नकवी का एक हलफनामा प्रस्तुत किया जिसमें कहा गया था कि WCL के खातों में एकत्र की गई सभी राशि पाकिस्तान में PTI के खाते में जमा की गई थी।

यह हलफनामा झूठा साबित हुआ है क्योंकि मई 2013 में WCL से पाकिस्तान में 2 अलग-अलग खातों में 2 और लेनदेन भी किए गए थे।

CEC की तीन सदस्यीय पीठ ने किया फैसला

Imran Khan

पिछले बीते महीने चुनाव आयोग ने PTI के खिलाफ प्रतिबंधित फंडिंग मामले में अपने फैसले में कहा था कि पार्टी को वास्तव में प्रतिबंधित फंड प्राप्त हुआ था. मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर (CEC) सुल्तान राजा की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय EPC पीठ ने कहा कि पार्टी को जानबूझकर वूटन क्रिकेट लिमिटेड से धन प्राप्त हुआ. पार्टी ने 2121500 US डालर का प्रतिबंधित फंड अपनी इच्छा से लिया था।

Recent Posts