Categories: News

Optical Illusion: फोटो में लिखे नंबरों में है एक ‘छोटी’ सी गलती, 5 सेकेंड में अगर आप ढूंढ लेते हैं तो आप कहलाएंगे जीनियस!

Published by
Optical illusion

1से15 तक नंबर्स में कुछ  गलत है, जो आपको 5 सेकेंड के अंदर खोजना है है।

Optical Illusion: फोटो  में कुछ संख्या लिखे हुए हैं, जो देखने में ये  बिल्कुल सही हैं, लेकिन जब आप ध्यान देंगे तब पता चलेगा कि इसमें एक छोटी सी गलती भी है। आपको वही गलती 5 सेकेंड में ढूंढकर निकालनी है।

दिए गए नंबर में छुपी है गलती

ऑप्टिकल इल्यूजन से संबंधित तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। जिसमें तरह तरह के प्रश्न दिए गए रहते हैं। कई बार छुपी हुई चीजें ढूंढनी होती हैं और वह चीजें देखने पर नजर नहीं आती हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन में दिए तस्वीरें हमारे दिमाग की क्षमता को विकसित करने में सहायक होती हैं। और इनसे हमको अपने मानसिक क्षमता का पता चलता है। इस समय सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कुछ दिए गए नंबरों के बीच में से आपको गलती ढूंढ कर निकालनी है।

Optical illusion

इस बार हम आपके लिए Optical Illusion का एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जिसमें ना तो कोई ऑब्जेक्ट को ढूंढना है और ना ही कोई पैटर्न का खेल है यह बिल्कुल सिंपल और आसान है। इसमें तस्वीर में दिए गए कुछ नंबर लिखे हुए हैं जो देखने में बिल्कुल सही लग रहे हैं। लेकिन जब आप ध्यान देंगे तब आपको पता चलेगा कि उस नंबरों में थोड़ी सी गलती है। और आपको उस नंबर में छुपे ही गलती को 5 सेकेंड के अंदर ढूंढना है अगर आप यह चैलेंज पूरा कर लेते हैं तो आपका आइक्यू लेवल बेहतर माना जाएगा।

दोनो हाथ नही हैं पर भीख नही मांगते इतना भारी झोला कंधे पे टांग कर ये बेचते हैं

जब Aurangzeb से भिड़ने की बड़ी कीमत चुकाई थी अंग्रेजों ने, जानिए पूरी कहानी

5 सेकेंड के अंदर ढूंढने है नंबरों में गलती

स्नेक द ब्रेन के तरफ से वायरल किए गए इस Optical Illusion में 1 से 15 तक नंबर लिखे हुए हैं। इन नंबरों को आप को ध्यान से देखना है और बताना है कि इसमें आखिर क्या गलती है। सामान्यतह इन नंबरों को देखकर नहीं लग रहा है इसमें कोई गलती है लेकिन चैलेंज यही है कि इसमें एक गलती है और जिसे आपको 5 सेकंड के भीतर ढूंढना है।

क्या आपने गलती ढूंढ लिया है

इस आर्टिकल इल्यूजन की तस्वीर में दिए गए नंबरों के बीच गलती को ढूंढने में अधिकतर लोग असफल रहे हैं।अगर आपने इस गलती को 5 सेकंड के भीतर ढूंढ लिया है तो आप जीनियस कहे जाएंगे। और अगर आप अभी तक यह गलती नहीं ढूंढ पाए हैं तो हम आपकी थोड़ी मदद करते हैं।

Optical illusion

गलती काफी छोटी है इसलिए आसानी से नहीं मिलेगी। तस्वीर को आप को ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि गलती आठ नंबर में है। जब भी हम आठ नंबर को लिखते हैं तो ऊपर का जो सर्कल होता है वह नीचे से थोड़ा छोटा होता है लेकिन यहां 8 उल्टा लिखा हुआ है इसमें नीचे का सर्कल छोटा और ऊपर के सर्किल से बड़ा है। यही थी ऑप्टिकल इल्यूजन के तस्वीर में दिए गए नंबरों में गलती।

Recent Posts