Sandeep Lamichhane: भारत के पड़ोसी नेपाल से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है । नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल सहित कई विदेशी लीगों में शानदार प्रदर्शन करने वाले संदीप लामिछाने कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं । नेपाली क्रिकेटर संदीप पर एक नाबालिग से रेप करने का आरोप लगा है जिसके बाद संदीप लामिछाने को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । काठमांडू की जिला अदालत ने संदीप को अंतिम फैसला आने तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है ।
इस पोस्ट में
नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके संदीप लामिछाने की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । बीते सितंबर महीने में 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने संदीप लामिछाने पर उससे रेप करने का आरोप लगाया था । पुलिस में दर्ज शिकायत के बाद यह मामला अदालत में पहुंचा था जहां अदालत ने क्रिकेटर के खिलाफ वारंट जारी किया था । वहीं पूर्व नेपाली कप्तान संदीप लामिछाने उस वक्त विदेश में क्रिकेट लीग खेल रहे थे इसलिए वह अदालत में हाजिर नहीं हो सके थे ।
नेपाल की एक अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद भी पुलिस संदीप को गिरफ्तार करने में नाकाम रही थी । विदेश में क्रिकेट लीग खेल रहे संदीप को गिरफ्तार करने के लिए नेपाल पुलिस ने इंटरपोल की मदद ली थी जिसके बाद इंटरपोल ने क्रिकेटर के खिलाफ ‘डिफ्यूजन नोटिस’ जारी किया था । बता दें कि इसके बाद संदीप वापस नेपाल लौट आये थे जिसके बाद नेपाल पुलिस ने 6 अक्टूबर को संदीप को गिरफ्तार कर लिया था । वहॉं नेपाल क्रिकेट संघ(CAN) ने क्रिकेटर के रेप के आरोप में फंसने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है । नेपाल क्रिकेट संघ ने निलंबन आदेश 8 सितंबर को जारी कर दिया था ।
नेपाल टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को रेप के आरोप में 12 साल तक की सजा हो सकती है । काठमांडू की जिला अदालत ने रेप केस की सुनवाई करते हुए संदीप को अदालत का अंतिम फैसला आने तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है । न्यायाधीश माधव प्रसाद घिमरे की एकल पीठ ने यह फैसला सुनाया है । सरकारी वकील ने नेपाल के पूर्व कप्तान को 12 साल तक की जेल की सजा की मांग की है । वहीं संदीप लामिछाने ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठ करार देते हुए सिरे से खारिज कर दिया है ।
देखिए इस बोलने वाले बंदर की नेता गिरी, rancho bandar नेता बनेगा अब
लॉलीपॉप लागेलू… ‘Elon Musk’ भोजपुरी-हिंदी में क्यों करने लगे ट्वीट? ये है असली वजह
संदीप ने कहा कि उन्हें न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है और वह जांच में पूरा सहयोग देंगे । उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि न्याय मिलेगा और वह फिर से अपने देश के लिए क्रिकेट खेलेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे ।
Sandeep Lamichhane ने अपने देश नेपाल ही नहीं बल्कि दुनियाभर में क्रिकेट खेल चुके हैं । एक लेग स्पिनर के तौर पर संदीप ने इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के अलावा बिग बैश लीग(BBL), कैरिबियन प्रीमियर लीग(CPL) और लंका प्रीमियर लीग जैसी प्रसिद्ध लीग्स में विश्वस्तरीय क्रिकेटरों के साथ खेल चुके हैं । बता दें कि संदीप को पहली बार पहचान तब मिली थी जब इस 17 वर्षीय खिलाड़ी को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने साल 2018 में 20 लाख रुपये में खरीदा था ।
इस क्रिकेटर की प्रतिभा को दिवंगत क्रिकेटर शेन वार्न ने भी सराहा था । बता दें कि संदीप ने आईपीएल के 9 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में नेपाल टीम से खेलते हुए उन्होंने 44 T20 मैचों में 85 विकेट हासिल किए हैं ।