Emergency Movie: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी इमरजेंसी का फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है। फिल्म में बॉलीवुड क्वीन इंदिरा गांधी के दमदार किरदार में हूबहू इंदिरा गांधी नजर आ रही है।
कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म (Emergency Movie) का फर्स्ट लुक आउट होते ही धूम मचा रहा है। इस फिल्म में कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। अपने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत ने खुद फिल्म के लुक को शेयर किया है। सूती साड़ी पहने और चश्मे में कंगना रनौत का यह लुक हमेशा की तरह दमदार नजर आ रहा है। कंगना ने फिल्म के टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करके कैप्शन में लिखा कि, “प्रेजेंटिंग ‘हर’ जिसे कहा जाता था “सर” । साथ ही कंगना ने यह भी बताया कि Emergency फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म के फर्स्ट लुक में क्या है खास।
इस पोस्ट में
1 मिनट 21 सेकंड का वीडियो इस फिल्म को देखने के आपकी उत्सुकता जरूर बड़ा देगा। इस फिल्म में इमरजेंसी के दौरान हुई घटनाएं दिखाई जाएगी जिसे लोकतंत्र का काला समय कहा जाता है। इस मूवी के फर्स्ट लुक में कंगना के सचिव उनसे पूछ रहे हैं कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन उन्हें सर के बजाय ‘मैम’ के रूप में संबोधित कर सकते हैं। इसके जवाब में कंगना कहती हैं कि हां लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति को कह देना कि उनके दफ्तर में हर कोई उन्हें ‘मेडम”सर’ कहता है। फर्स्ट लुक में ही कंगना की एक्टिंग बड़े ही कमाल की नजर आ रही है।
फिल्म के टीजर वीडियो को देखने के बाद आप भी इस वीडियो फिल्म को देखने का मन बना चुके हैं तो आपको अभी कुछ और इंतजार करना होगा। कंगना रनौत की यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली है। इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म “धाकड़” बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। ऐसे में अब कंगना के फैंस को और खुद कंगना को भी इस फिल्म से बहुत ही उम्मीद है। आपको एक और बात बता दे कि इस फिल्म को खुद कंगना रनौत ही डायरेक्ट कर रही है। साथ ही रेनू पिट्टी और कंगना खुद मिलकर इस मूवी को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।
राम धारी सिंह दिनकर के गांव वाले क्यों बोल रहे कुमार विश्वास को पैसे लेने वाले कवि
PFI की तुलना RSS से करने वाले Patna SSP के बयान से मचा बवाल, हुई बर्खास्त करने की मांग
जैसा कि नाम से ही मालूम होता है कि इसमें उस घटना का जिक्र होगा, जब देश में आपातकाल यानी इमरजेंसी का ऐलान हुआ था। उस वक्त इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं। उन्होंने साल 1975 में इमरजेंसी लगाए जाने की घोषणा की थी। उस बाद 1975 से लेकर 1977 पूरे 21 महीने तक देश में इमरजेंसी लगी थी। ये भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में इंदिरा गांधी के एक और बड़े फैसले ऑपरेशन ब्लू स्टार का भी जिक्र किया जाएगा।
कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ में हूबहू पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जैसा नजर आने के लिए काफी मेहनत की है। कंगना ने ऑस्कर विनिंग मेकअप आर्टिस्ट डेविड मैलिनोवस्की को अपना मेकअप करवाने के लिए सेलेक्ट किया है। मेकअप मैन डेविड को 2011 में रिलीज हुई मूवी ‘डार्केस्ट ऑवर’ के लिए बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइलिंग के लिए ऑस्कर मिला था।