filmfare awards: ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ लिखनेवाले गायक की बेइज्जती क्यों की गई filmfare award में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी को जितनी सराहना मिली, उतने ही मशहूर फिल्म के गाने भी हुए है। केसरी फिल्म का देशभक्ति गीत ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ को लोगों ने काफी पसंद किया था और यह साल 2019 में यह गाना बेस्ट एल्बम सॉन्ग्स की लिस्ट में सबसे उपर था इसके अलावा बेस्ट ट्रैक्स ऑफ द ईयर में भी शामिल रहा था ।
फिल्म केसरी के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के गीतकार मनोज मुंताशिर ने अपने गाने ‘तेरी मिट्टी में’ को filmfare awards ना मिलने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। इसके साथ ही मनोज मुंताशिर ने फिल्म फेयर अवॉर्ड का बहिष्कार करने का फैसला भी किया है और कहा है कि अब वो मरते दम तक किसी भी अवॉर्ड शो का हिस्सा नहीं बनेगे ।
वैसे गीतकार मनोज की नाराजगी भी जायज है क्योंकी केसरी फिल्म की तुलना में फिल्म गली ब्वॉय को कई फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे, जिसमें फिल्म के गाने ‘अपना टाइम आएगा’ को मिला एक अवॉर्ड भी शामिल है। इस रेस में मनोज मुंताशिर का फिल्म केसरी के लिए लिखा गया गाना ‘तेरी मिट्टी में’ भी शामिल था। किंतु, ‘तेरी मिट्टी में’ के स्थान पर ‘अपना टाइम आएगा’ को filmfare awards के लिए सेलेक्ट किया गया। अगर हम इन दोनों गानो की तुलना करते है तो मनोज मुन्तशीर का गाना ही इस अवॉर्ड का सही हकदार है । अपने गाने को अवॉर्ड नही मिलने पर मनोज को यह अपनी कला की बेइज्जती महेसुस हुई थी ।
इस पोस्ट में
वैसे ये बात पुरानी है जब मनोज मुंताशिर ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर अपना स्टेटमेंट जारी किया था और अवॉर्ड शो का बहिष्कार करने का फैसला किया था। लेकीन इन दिनों गीतकार का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जो इस पुरानी बात को फिर याद दिलाता है । मनोज ने अपने पोस्ट में लिखा था- डियर अवॉर्ड्स, अगर मैं पूरी जिंदगी भी कोशिश करूं तो भी मैं ‘तेरी मिट्टी’ से ज्यादा बेहतर गाना लिखना मेरे लिए मुमकिन नही है।
उन्होंने आगे लिखा- ‘एक और बेहतर लाइन- ‘तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं और चांद हमेशा रहता है।’ आप उन शब्दों का सम्मान भी नहीं कर पाए जिन्होंने करोडो भारतीयों को रुला दिया। उन्हें मातृभूमि की चिंता करना सिखा दी। यह मेरी कला का बहुत बड़ा अपमान होगा, अगर में लगातार आपकी चिंता करता रहूंगा। इसलिए अब मैं आप सभी को पूरी तरह बायकॉट कर रहा हूं। मैं आधिकारिक रूप से घोषणा करता हूं- मैं अपनी आखिरी सांस तक अब किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा।’
मनोज मुंतशिर ने अपने इस इंटरव्यू में कहा है की वे जब लंडन में थे तब उन्हे करन जोहर का कॉल आया और उन्होने इस गाने की लाईन बढाने को कहा । मनोज ने पहेले तो इन्कार कर दिया क्योंकी यह गाना तीन मिनट का हो चुका था । आगे वे कहेते है की अचानक ही उन्हे कुछ सुझा और वे कलम और लेटर पेड लेकर बेठ गए । मनोज कहेते है की वे लम्हे में कभी भी नही भूल पाउंगा क्योंकी आधी रात के वक़त कुछ अजीब सी बेचेनी हुई और कलम में भी एक दिव्य शक्ती आ गई और उन्होने इस गाने की लाईन, – ‘तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं और चांद हमेशा रहता है’ लिखी थी। मनोज कहते है की उस वक़त उनकी आंखो से भी आंसू बहने लागे थे और उन्होने आज भी वह पेपर संभाल कर रखा है । मनोज कहेते है की अगर ‘तेरी मिट्टी’ में गाने के सामने कोई और देशभक्ती का गाना होता और उन्हे अवॉर्ड नही मिलता तो कोई गम नही था, इसके अलावा अगर अपना टाइम आएगा गाने को ही अवॉर्ड देना था तो केटेगरी भी अलग बनाई जनी थी क्योंकी “तेरी मिट्टी में” गाने से इस गाने का कोई मेल ही नही। मनोज कहेते है है की उनके इस गाने को करीब 135 अवॉर्ड मिल चुके है । मगर बात सिर्फ अवॉर्ड की नही लेकीन एक कला और दिल की भावना को आहत करने की है।
करीब एक साल पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट लिरिसिस्ट कैटेगरी में अपना टाइम आएगा गाने के लिए डिवाइन और अंकुर तिवारी, बेख्याली सॉन्ग के लिए इरशाद कामिल, तुझे कितना चाहने लगे गाने के लिए मिथुन, और तेरी मिट्टी गाने के लिए मनोज मुंतशिर को नॉमिनेट किया गया था। डिवाइन और अंकुर तिवारी को गली बॉय के गाने अपना टाइम आएगा के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड दिया गया था ।
उस वक्त फिल्मफेयर में गली ब्वॉय को 10 अवॉर्ड मिले थे, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस समेत कई अवॉर्ड शामिल थे।
ये दादी तो सबका मुँह बंद करा देती हैं
टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट का सैटेलाइट वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।
मनोज मुंतशिर ने गलियां (एक विलन), तेरे संग यारा (रुस्तम), कौन तुझे यूं प्यार करेगा (एमएस धोनी) जैसे सुपरहिट गानों के बोल भी लिखे हैं । उन्हें एक विलन के लिए लिसनर्स च्वॉइस एल्बम ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया जा चुका है । इसके अलावा वे गलियां और तेरे संग यारा के लिए बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड से आईफा अवॉर्ड्स, इंडियन टेली अवॉर्ड्स, हंगामा सर्फर्स च्वॉइस अवॉर्ड, रेडियो मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड, उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से कई बार नवाजे जा चुके हैं ।