Farmani Naaz: इन दिनों “हर हर शंभू” ये भजन हर कोई गुनगुनाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह भजन इतना फेमस हुआ कि लोगों ने इसे अपने फोन की कॉलरट्यून तक बना लिया। रैप साॅन्ग सुनने वाले युवा भी इस भजन सुनते दिखाई दे रहे हैं। इस सावन में हर हर शंभू भजन भक्तों के मन को प्रसन्न कर दिया है। लेकिन अब इस भजन को गाने वाली सिंगर फरमानी नाज की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जहां बुजुर्गों, महिलाओं से लेकर युवाओं को ये भजन खूब पसंद आ रहा है। वहीं पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें फरमानी नाज का भजन रास नहीं आया एवं उनका विरोध करना शुरू कर दिया।
इस पोस्ट में
बता दें कि हर हर समूह भजन को गाने वाली फरमानी नाज यूपी के मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं। फरमानी नाज का छोटा बेटा भी है। फरमानी नाज के पति ने बिना तलाक दिए ही किसी दूसरी महिला से शादी भी कर ली थी। जिसके बाद वह अपने मायके में रह रही हैं एवं खुद अपने बेटे का पालन पोषण कर रही है। फरमानी नाज कुछ वक्त पहले रियलिटी शो “इंडियन आइडल सीजन 12” में नजर आई थी। लेकिन अपने बीमार बेटे की इलाज के लिए उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया था।
फरमानी नाज के सोशल मीडिया पर भी लाखों फैन फॉलोइंग है। वो अपने भाई के साथ गांव, गली मोहल्ले में गाना गाती है विडंबना तो देखिए आर्थिक तंगी के चलते गली मोहल्लों में गाना गाने वाली लड़की अपनी सुरीली आवाज एवं मेनहत के दम पर “इंडियन आइडल” तक पहुंच गई। उन्हें वहां देखकर फैंस भी काफी खुश हुए थे। आपको बता दें कि फरमानी नाज का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है। जिस पर 3.84 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है। फरमानी नाज के “हर-हर शंभू” भजन पर देवबंद में उलेमाओं ने इसे शरीयत के खिलाफ बताया है एवं उन्हें तौबा तौबा करने का फतवा जारी कर दिया है।
इनका कहना है कि निरहुआ को ये जिताये है, प्यार में धोखा खाये ये, तब 80 रूपये किलो वाला लड्डू बाटे थे
2024 के चुनाव में बीजेपी का पीएम उम्मीदवार होंगे, ऐलान किया अमित शाह ने
आपको बता दें कि वर्ष 2017 में फरमानी का निकाह मेरठ के इमरान से हुआ था। कुछ वक्त बाद उन्हें एक बच्चा हुआ। जिसके बाद से ससुराल वालों ने फरमानी को उनके बच्चे के मेडिकल बिल का भुगतान करने को कहा। फरमानी भी एक घरेलू महिला थी ऐसे में उनके लिए बिल का भुगतान करना संभव न था। ऐसे में जब ससुराल वालों ने उन्हें परेशान करना शुरू किया तो वो अपने मायके आकर रहने लगी।
Farmani Naaz को गाने का बहुत शौक था। वो कभी घर में काम करते-करते गाना गुनगुनाती रहती थी। फरमानी की आवाज को सुन एक शख्स ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि फरमानी के इस वीडियो को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि इस वीडियो पर हजारों व्यूज एवं लाइक्स आए। दर्शकों का ये प्यार देखकर फरमानी अपने और वीडियो शेयर करने लगी एवं एक दिन वह आया,
जब फरमानी टीवी रियलिटी शो “इंडियन आइडल सीजन 12” में पहुंची और शो के सभी जजों ने इनकी आवाज की बखूबी तारीफ की। फरमानी ने अपने बेटे की बीमारी के चलते शो को बीच में ही छोड़ दिया। लेकिन वो समय-समय पर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करती रही एवं उन्हें खूब फेम मिलती गई। कुछ वक्त पहले उन्होंने हर हर शंभू भजन गाया एवं यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। जिस पर अब विवाद शुरू हो चुका है।