Vijay Sethupathi तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं। वो इस Industry का ऐसा सितारा हैं। जो सबसे व्यस्त हैं तथा चुनिंदा रोल ही करते हैं। वो अपने सारे किरदार को जीवंत ही कर देते हैं। वो जब पर्दे पर आते हैं तो उनका किरदार पर्दे पर अलग छाप छोड़ देता है। अक्सर उन्हें नेगेटिव भूमिका में ही देखा जाता है। एक्टर का दमदार अभिनय कभी-कभी तो लीड हीरो पर ही भारी पड़ने लगता है। अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में रहने वाले Vijay Sethupathi की अब एक फोटो social media पर वायरल हो रही है।
जिसमें उन्हें पहचानना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेश (Transformation) न देखने के लिए मिल रहा है । जिसे देखकर हर कोई ही दांतों तले उंगलियां दबाने लग रहा है।
इस पोस्ट में
Vijay Sethupathi के ट्रांसफॉर्मेशन की एक फोटो को ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर अकाउंट से share की है। इसे share करने के साथ ही उन्होंने यह बताया कि एक्टर ने अपना खूब वजन कम किया है। social media पर सामने आई फोटो में विजय को देखा जा सकता है कि वो मिरर सेल्फी ले रहे हैं। इसमें एक्टर काफी ज्यादा फिट दिख रहे हैं।
अगर Vijay Sethupathi के लुक की बात की जाए तो इसमें देख सकते हैं कि उन्होंने व्हाइट शर्ट पहनी है। इसके ही एक चश्मा भी लगाया हुआ है। इसमें उनका लुक देखकर यह यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है कि यह सच में Vijay Sethupathi हैं या कोई और। फैंस भी खूब comment कर रहे हैं।
अगर खबरों की मानें Vijay Sethupathi शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘’जवान’’ में भी नजर आएंगे।इसके जरिए ही वो एक बार फिर से विलेन की भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। इसमें शाहरुख के अपोजिट नयनतारा भी लीड रोल में होंगी। बताया यह जा रहा है कि इसके लिए एक्टर मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं।
अगर हम रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर इस फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपए चार्ज भी कर रहे हैं। वहीं पर अगर खबरों की मानें तो इससे पहले विजय ने अपनी फिल्म ‘’विक्रम’’ के लिए 15 करोड़ रुपए बतौर फीस चार्ज किया था।
ये हैं Engineer बेरोजगार चाय वाला
UP के इस लड़के की हमसफर बनी इंडोनेशिया की लड़की, बड़ी ही अनोखी है दोनों की प्रेम कहानी
Vijay Sethupathi का नाम आज तमिल सिनेमा के बड़े स्टार्स की लिस्ट में भी गिना जाता है। आज वो जिस मुकाम पर हैं। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है। कभी ऐसा वक्त था कि उन्हें अपनी पॉकेट मनी के लिए सेल्समैन से लेकर कैशियर तथा फोन बूथ ऑपरेटर तक की नौकरी करनी पड़ी थी। परिवार की आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं थी। इसलिए भाई-बहनों की देखभाल के लिए वह बी.कॉम करने के बाद से दुबई नौकरी के लिए चले गए थे।
चूंकि बाद में उन्हें काम से संतुष्टि नहीं हुई तो वह भारत वापस आ गए। यहां पर लौटकर उन्होंने थिएटर में अकाउंटेंट की नौकरी की तथा बाद में विजय ने अपना करियर एक्टिंग में बनाने का फैसला किया।