Archana Puran Singh: Kapil Sharma show से अर्चना पूरन सिंह को खास पॉपुलैरिटी मिली है। लेकिन फिर भी अर्चना पूरन को ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें करियर में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। अर्चना कहती हैं की लोगों को ऐसा लगता है कि मुझपर सिर्फ कॉमेडी रोल्स अच्छे लगते हैं। एक कलाकार के तौर पर मैं वंचित और खुद को ठगा हुआ महसूस करती हूं।
अर्चना पूरन सिंह Entertainment इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। अर्चना अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों और सीरियल्स में बेहतरीन अभिनय कर चुकी हैं। द कपिल शर्मा शो से अर्चना को खास Popularity मिली है। लेकिन फिर भी अर्चना पूरन सिंह को ऐसा लगता है कि उन्हें करियर में अभिनय के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। वे एक कलाकार के तौर पर बहुत कुछ करना चाहती हैं।
इस पोस्ट में
एक इंटरव्यू में अर्चना पूरन सिंह ने अपने दिल के दर्द को बताया है। उन्होंने ने कहा- उनकी एक्टिंग को comedy तक सीमित कर दिया गया है। कई लोगों को ऐसा लगता है कि ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म में मिस ब्रगेंजा के कॉमेडी रोल के अलावा मैं कुछ अलग नहीं कर सकती। ‘कुछ कुछ होता है’ को आए हुए 25 वर्ष से ज्यादा हो चुका है। लेकिन ये कैरेक्टर अभी भी मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा है है।
Slum में पैदा हुई, बचपन कूड़ा बिनते बीता, 17 की उम्र तक 10000 लड़कियों को कैसे बचाई
नहीं रहीं तेलुगू स्टार Mahesh Babu की मां, बुरी तरह टूटे महेश बाबू, परिवार में छाया मातम
इस Actress ने आगे कहा- बहुत से लोगों को ऐसा भी लगता है कि मुझपर सिर्फ कॉमेडी रोल्स अच्छे लगते हैं। एक कलाकार के तौर पर मैं ठगा हुआ महसूस करती हूं और मैं अच्छे किरदारों के लिए तरसती रहती हूं।
अर्चना पूरन सिंह आगे बताती है- लोग कहते थे कि अगर आपको एक तरह के रोल मिलते हैं, तो आप Lucky हैं, क्योंकि लोग आपको उस रोल में देखना चाहते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि किसी भी रोल में बंधना एक कलाकार के अभिनय की मौत है। मुझे याद है कि मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से काम मांगा था। मुझे लगता है की मुझे भी ऐसा करना होगा ताकि मुझे भी संजीदा रोल मिले।
Archana Puran Singh ने कहा- एक कलाकार के तौर पर मैं अच्छा Perform करने के लिए कब से मरी जा रही हूं । ऑडियंस ने मेरी एक्टिंग का सिर्फ एक पहलू को देखा है। मेरे अंदर एक संजीदा कलाकार भी बाहर आने के लिए मचल रहा है। कॉमेडी के अलावा भी मैं बहुत कुछ कर सकती हूं। मैं रो भी सकती हूं और दर्शकों को रुला भी सकती हूं। मेरी इस एक्टिंग को अभी explore करना बाकी है। लेकिन मुझे यह यकीन है कि ऐसा एक दिन ऐसा जरूर होगा।