Categories: Viral News

Fake Marriage Bureau: शादी करने की योजना बना रहे हैं? तो सावधान रहें! फर्जी मैरिज ब्यूरो करने वाले गैंग का भंडाफोड़

Published by
Fake Marriage Bureau

Fake Marriage Bureau: अगर आपने अभी तक शादी नहीं की है और ऐसा करने की सोच रहे हैं तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है, नहीं तो आप किसी घोटाले का शिकार हो सकते हैं। ऐसा ही एक गिरोह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है, जो मैरिज ब्यूरो के नाम से ठगी का धंधा चला रहा है। जी हां, जैसे ही आप शादी के लिए बेताब नजर आते हैं और रजिस्ट्रेशन के लिए मैरिज ब्यूरो पहुंचते हैं तो आप ऐसे गिरोह के घेरे में फंस जाते हैं. मेरठ में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी दूल्हे, फर्जी रिश्तेदार और फर्जी शादियां कराकर लाखों की ठगी करता था.

मैरिज ब्यूरो में छापेमारी

पुलिस ने मेरठ में एक फर्जी मैरिज ब्यूरो में छापेमारी कर लड़कियों से शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने वाली 10 लड़कियों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह शादी के नाम पर आठ हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस लेता था। इस शादी में नकली दूल्हे ही नहीं, रिश्तेदार भी नकली थे। यह घटना मेरठ के मेडिकल थाने की है, जहां पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है.

नकली दूल्हा बनकर पैसे की मांग

Fake Marriage Bureau

गिरफ्तार सभी लड़कियां मैरिज ब्यूरो में काम करती हैं। कोई परिवार इनके झांसे में आते ही नकली दूल्हा बनकर पैसे की मांग करने लगता है। शादी के लिए आतुर परिवार उनकी मांग को पूरा करता है लेकिन फिर मौका देखकर उनकी मांग फिर से बढ़ जाती है। इस प्रकार लाखों की हानि के बाद जब विवाहों की संख्या आती है तो दुल्हन अचानक संबंध तोड़कर भाग जाती है और विवाह ब्यूरो उससे दूर रहता है।

12 वीं के बाद पढ़ाई नही कर पाए, और आज मोटिवेशनल स्पीकर हैं, MD Motivation Mahendra Dogney

Khatron Ke Khiladi 12 फिनाले में इन 2 कंटेस्टेंट के बीच होगा मुकाबला, जगह बनाई टॉप 2 में!

पुलिस ने किया मामला दर्ज

नतीजा यह होता है कि शादीशुदा लोग धोखे का शिकार हो जाते हैं और अपनी मर्यादा के लिए किसी से कुछ नहीं कह पाते. लेकिन मेरठ के 3 लोगों ने इस मैरिज ब्यूरो से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. जांच के बाद पुलिस ने छापेमारी की। एएचटीयू, महिला थाना और मेडिकल पुलिस के साथ सर्विलांस टीम ने छापेमारी की, जिसके बाद पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।

Fake Marriage Bureau

Fake Marriage Bureau 10 युवतियों समेत 15 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने 10 युवतियों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कई लैपटॉप, मोबाइल फोन और विजिटिंग कार्ड बरामद किए गए हैं। ये वो लड़कियां हैं जो नकली दुल्हन बनकर शादी कर लेती हैं और फिर अवैध मांग कर पैसे वसूल करती हैं। फिलहाल पुलिस पूरे गिरोह की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस ने इस तरह के गिरोह में शामिल अन्य लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है

Recent Posts