Categories: Viral News

Fake IPS Officer बन लोगों से रौब झाड़ रहे दूध सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्राटेदार अंग्रेजी में करता था बात

Published by
Fake IPS Officer

Fake IPS Officer: भारत में आईएएस और आईपीएस की नौकरी किसी भी व्यक्ति को आकर्षित करती है । पैसे, पावर और रुतबे से लबालब इस नौकरी की चाह में लाखों छात्र दिन रात तैयारी करते हैं । बता दें कि इनमें से बहुत ही कम लोगों को इस प्रतिष्ठित नौकरी में जाने का मौका मिलता है । जबकि लाखों अभ्यर्थी हर साल रिजेक्ट हो जाते हैं । जिनमे से कुछ लोग दूसरी नौकरियों में चले जाते हैं तो कुछ लोग दूसरे काम धंधे में लग जाते हैं ।

पर इन्ही में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिनका आईएएस/आईपीएस बनने का सपना जब पूरा नहीं हो पाता तो वह गलत दिशा में चले जाते हैं । ऐसे ही लोगों में से एक को लखनऊ पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है जो फर्जी आईपीएस अफसर बनकर लोगों पर रौब झाड़ता था । बता दें कि यह व्यक्ति पेशे से एक नामी मिल्क कम्पनी में दूध सप्लायर है ।

आईपीएस अफसर बनकर करता था लोगों से बात

Fake IPS Officer

राकेश त्रिपाठी नाम के जिस व्यक्ति को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह कोई मामूली व्यक्ति नहीं है । उसने आईपीएस बनने हेतु यूपीएससी की तैयारी की है लेकिन अब उसका दुर्भाग्य कहें या जो भी उसका खाकी पहनने का सपना पूरा नहीं हो पाया । ऐसे में उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आईपीएस की वर्दी में अपनी फोटो लगाकर खुद को आईपीएस अफसर बताने लगा । यही नहीं सोशल मीडिया पर वह सबसे एक आईपीएस अफसर के तौर पर ही बात करता था ।

आईपीएस यशस्वी यादव से है प्रभावित, उन्ही की फ़ोटो एडिट करके बना Fake IPS Officer

Fake IPS Officer

दूध सप्लायर राकेश त्रिपाठी मुंबई में तैनात और लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी यशस्वी यादव से बेहद प्रभावित बताया जाता है । यही नहीं सार्वजनिक जीवन मे भी वह उन्हें अपना आदर्श मानता है और उन्ही को फॉलो करता है । इससे भी एक कदम आगे बढ़कर राकेश जब उन जैसा बन नहीं पाया तो उसने यशस्वी यादव की वर्दी वाली फ़ोटो को साफ्टवेयर से एडिट करके उसमें अपना चेहरा लगा लिया । वह इसी एडिटेड फ़ोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में डीपी और प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करता था ।

बेहद पढ़ा लिखा है राकेश, कर चुका है बीबीए और एमबीए

लखनऊ के महानगर थाने के अंतर्गत न्यू हैदराबाद कालोनी निवासी और एक नामी कम्पनी में दूध सप्लायर के तौर पर काम करने वाले राकेश त्रिपाठी के बारे में जानकर हैरानी होगी कि वह बेहद पढ़ा लिखा व्यक्ति है । राकेश की शुरुआती पढ़ाई एक अच्छे कान्वेंट स्कूल में हुई थी । फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करने वाले इस शख्स ने यूपीएससी में चयन नहीं होने के बाद इंदौर से बीबीए किया था इसके बाद नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री भी उसने हासिल कर रखी है ।

इनका कहना है कि निरहुआ को ये जिताये है, प्यार में धोखा खाये ये, तब 80 रूपये किलो वाला लड्डू बाटे थे

Transgender कैदी ने महिला जेल में दो महिलाओं को गर्भवती किया मच गया बवाल

पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत कर लिया गिरफ्तार

Fake IPS Officer

Fake IPS Officer वर्दी पहनकर रौब झाड़ने वाले राकेश त्रिपाठी को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उस पर आई टी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । लखनऊ महानगर के एसीपी जया शांडिल्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ महानगर थाने में आईपीसी की धारा 171 और 66 आई टी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । पुलिस के अनुसार उसने अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्दी के साथ अपनी फोटो डीपी और प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा रखी थी । फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।

Recent Posts