Facebook Money: फेसबुक पेजों पर बरस रहा पैसा..

Published by
Facebook Money

Facebook Money:फेसबुक से तो आप सभी परिचित होंगे और यह कैसे कार्य करता है यह भी जानते होंगे आपको पता है कि आजकल लोग फेसबुक पर पेज बनाकर अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाकर विज्ञापन आदि के जरिए धन कमाने का कार्य करते हैं तो क्या आपको पता है कि इन पेजों पर कितनी अधिक मात्रा में धन वर्षा हो रही है अगर नहीं तो ध्यान से पढ़िए आपके भी होश उड़ जाएंगे..

“बीजेपी उत्तर प्रदेश” बिजली खर्च किए 5 करोड़

फेसबुक पर एक पेज है जिसका नाम है बीजेपी उत्तर प्रदेश आपको बता दें कि इस पेज के संचालकों ने पेज को बढ़ाने के लिए तकरीबन Facebook Money ₹50000000 खर्च किए हैं, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी बड़ी राशि है और इस प्रकार फेसबुक पर कितना अधिक धन खर्च किया जा रहा है।

“मोदी 11” पेज ने खर्च किए लाखों रुपए..

फेसबुक पर एक और पेज है जिसका नाम है “मोदी 11” जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह पेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 वर्ष ने बनाया होगा तो आपको बता दें कि इस पेज के संचालकों ने भी बहुत बड़ी मात्रा में धन खर्च किया है आंकड़े बताते हैं कि मोदी 11 पेज ने कुल 4400000 रुपे इस पेज को बढ़ाने के लिए खर्च किए हैं।

अखिलेश मायावती संबंधित पेजों पर भी हुआ लाखों का खर्च…..

अखिलेश और मायावती से संबंधित एक पेज फेसबुक पर है जिसका नाम है बुआ बबुआ इस पेज ने भी Facebook Money पर अपरिमित धन खर्च किया है आपको बता दें कि इस पर के द्वारा कुल 2200000 रुपए अपने प्रमोशन के लिए खर्च किए गए हैं।

Allahabad High Court के वकील साहब लोग क्यों खफा हो गए भाजपा से

एलोवेरा के क्या है फायदे और नुकसान है आइए जानते हैं

आम आदमी पार्टी से जुड़ा पेज भी है चर्चा में

फेसबुक पर एक पेज आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ भी है जो इस समय चर्चा में है इस पेज का नाम है ‘हक पंजाब दा’ इस पेज में अपनी पब्लिसिटी के लिए लगभग 1200000 रुपए खर्च किए हैं,तो आप समझ सकते हैं कि पब्लिसिटी में कोई किसी से पीछे रहने वाला नहीं है सभी अपनी अपनी सामर्थ्य के हिसाब से अधिक से अधिक धन पब्लिसिटी के लिए खर्च कर रहे हैं।

कांग्रेस से जुड़े पेज भी है चर्चा में…

अब आपको उन पैसों के बारे में बताते हैं जो कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं इन पेजों में दो मुख्य पेज हैं जिसमें एक का नाम है ‘हमारी प्रियंका दीदी’ और दूसरे पेज का नाम है ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ पहले वाले पेज जिसका नाम है ‘हमारी प्रियंका दीदी’ को बूस्ट करने के लिए कुल साढ़े छह लाख रु खर्च किए गए हैं जबकि दूसरा पेज जिसका नाम है ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ को बूस्ट करने के लिए कुल 8800000 रुपए खर्च किए गए हैं।

तो इस प्रकार आप देख सकते हैं कि आज के समय में फेसबुक पर विज्ञापन हेतु कितनी अधिक मात्रा में अथाह धन वर्षा हो रही है

Facebook Money

Recent Posts