Categories: News

Eye Flu Treatment: इस नुस्खे से ठीक होगा आई फ्लू, रखें ये सावधानियां

Published by

Eye Flu Treatment: आई फ्लू यानी कंजंक्टिवाइटिस को आई इंफेक्शन और पिंक आई की दिक्कत भी कहते है। कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) को हम आम बोलचाल की भाषा ‘आंख आना’ भी कहते हैं। आई फ्लू को कम करने के लिए हम आपको यहां पर डॉक्टर द्वारा बताया गया एक नुस्खा सुझा रहे हैं।

क्या है कंजक्टिवाइटिस

Eye Flu Treatment

कंजेक्टिवाइटिस को आमतौर पर आई फ्लू कहते हैं। मौसम यू चुनौतियां और बारिश के कारण इस बीमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश के महाराष्ट्र राज्य में ही सिर्फ 39000 से भी अधिक मामले सामने आए हुए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार हाल में हुई बारिश और जलभराव के कारण पानी में जलजनित बैक्टीरिया और वायरस आंखों के संक्रमण का कारण बनते हैं। कंजेक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) के कुछ आम लक्षण में सबसे मुख्य आंख का लाल होना, खुजली होना या आंखों से पानी बहना शामिल है।

कंजक्टिवाइटिस के लक्षण

इस बीमारी में आंखें लाल हो जाती है। इसके अलावा आंखों से चिपचिपा पदार्थ निकलता रहता है पानी बहने के साथ दर्द महसूस होता है। आई फ्लू (Eye Flu) या कंजेक्टिवाइटिस महाराष्ट्र गुजरात बिहार और दिल्ली जैसे राज्य में लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में भी ज्यादातर लोग आई फ्लू से परेशान है। इसी संक्रमण को तेजी से बढ़ता हुआ देखकर यह सलाह दी जाती है कि जिस व्यक्ति को आई फ्लू हुआ वह अन्य व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें और अपनी आंखों को ढक कर रखें। साथ ही अपनी आंखों को बार-बार छूने से भी परहेज करें।।

कौन है चार लोगों का हत्यारा कॉन्स्टेबल Chetan Kumar, वायरल वीडियो में यात्रियों को धमका रहा आरोपी

10 साल पहले खोया पति मिला तो बिलख के रो पड़ी घर लाई और जब नहलाई तो पता चला कोई और है

आई फ्लू के लिए घरेलू उपचार – Eye Flu Treatment

आई फ्लू की बढ़ती जा रही परेशानियों को देखते हुए इंस्टाग्राम पर डॉक्टर निताशा गुप्ता ने कुछ घरेलू उपाय (home remedies for eye flu) बताए हैं। डॉ निताशा गुप्ता एक नेचुरोपैथी एक्सपर्ट है और करीब 15 सालों से वह नेचुरोपैथी की प्रैक्टिस भी कर रही है। वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रिक्स, टिप्स से लेकर हेल्थ एडवाइस एंड होम रेमेडीज भी शेयर करती रहती है।

आई फ्लू के लिए डॉक्टर का घरेलू नुस्खा

Eye Flu Treatment

यदि आप आई फ्लू से संक्रमित है तो आप डॉक्टर निताशा गुप्ता का यह नुस्खा आजमा कर देख सकते हैं। डॉ. निताशा के मुताबिक सबसे पहले एक पतीले में आधा लीटर पानी लेकर उसमें आधा चम्मच हल्दी मिला दे। उस बाद इस पानी को तब तक उबालें जब तक पानी का एक चौथाई ना हो जाए। जब पानी उबालकर ठंडा हो जाए तो उसे छानकर एक बोतल में भर लें और आप इसे आई ड्रॉप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

डॉक्टर निताशा कहती हैं कि इस आई ड्रॉप से आंखों की जलन खुजली और लाली मां की परेशानी दूर हो जाएगी। आप इसे आई ड्रॉप के अलावा आंखें साफ करने वाले पानी में थोड़ा सा डालकर आंखें भी धो सकते हैं। डॉक्टर के मुताबिक यह आई फ्लू को कम करने में काफी कारगर साबित होता है।

आई फ्लू को कम करने के लिए क्या न करें

Eye Flu Treatment

अगर आपको ज्यादा परेशानी और दिक्कत महसूस होती है तो आपको सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। उस बाद आपको डॉक्टर की कहे अनुसार नियमित तौर पर दवाइयों का सेवन करना चाहिए। आपको अपना तौलिया, रूमाल या अन्य चीजें किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। वहीं अगर आपको आंखों का इन्फेक्शन हो गया है तो आपको चश्मे का इस्तेमाल करना चाहिए और गलती से भी लेंस का इस्तेमाल ना करें। यदि अगर आंखों का इंफेक्शन हो जाता है तो आपको घर पर ही रहना चाहिए अगर आप बाहर जाते हैं तो आपको इंफेक्शन बढ़ने की संभावना है।

(Disclaimer: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी और निदान के लिए किसी भी चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए। “भारत एक नई सोच” इस जिम्मेदारी का दावा नहीं कर रहा है। )

Recent Posts