Categories: Viral News

Example of Hindu Muslim Unity: दिल्ली में मुस्लिम समाज ने पेश की एकता की मिसाल, कांवड़ियों को भेंट किये गुलाब

Published by
Example of Hindu Muslim Unity

Example of Hindu Muslim Unity: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में जहां 2 महीने पहले साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कई घटनाएं सामने आईं थीं और हिन्दू मुस्लिम के बीच दूरियां बढ़ी थीं वहीं अब साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश करती एक घटना सामने आयी है । नई दिल्ली के जाफराबाद इलाके में मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों ने कांवड़ लेकर गुजर रहे हिन्दू समाज के शिवभक्तों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया है । पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में शुक्रवार की नमाज के बाद यह नजारा देखने को मिला । यही नहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर फूल भी बरसाए ।

फूल बरसाते हुए किया स्वागत, बोले- हम सब भाई-भाई

Example of Hindu Muslim Unity

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में स्थित बाग वाली मस्जिद मौजपुर रोड पर शुक्रवार को सामाजिक सौहार्द को बढ़ाता यह खूबरसूरत नजारा देखने को मिला । नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर आए और कतार में खड़े होकर कांवड़ यात्रा लेकर गुजर रहे कांवड़ियों का गुलाब का फूल देकर स्वागत करते हुए उनपर पुष्प वर्षा भी की । मुस्लिम समाज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष और स्थानीय रेशमा नदीम के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोग यहां इकट्ठा हुए थे । बता दें कि रेशमा नदीम मौजपुर वार्ड की पूर्व पार्षद भी हैं ।

रेशमा नदीम के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने सड़क से गुजर रहे शिवभक्तों पर फूल बरसाए और उन्हें गुलाब का फूल भी भेंट किया और यात्रा की शुभकामनाएं दीं । गुलाब का फूल भेंट करते हुए वहां मौजूद नदीम अहमद नामक स्थानीय ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम हम सब बाद में हैं उससे पहले हम सब हिंदुस्तानी हैं और भाई भाई हैं । एकता की मिसाल कायम करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कांवड़ियों को फूल भेंट करने से सामाजिक सौहार्द बढ़ा है ।

मुस्लिमों के फूल भेंट करने पर कांवड़िए भी हुए खुश

Example of Hindu Muslim Unity

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद स्थानीय मुस्लिमों द्वारा गुलाब के फूल भेंट किये जाने पर कांवड़ लेकर यात्रा कर रहे शिवभक्त भी काफी खुश दिखाई दिए । जहां उनपर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया गया वहीं उनपर फूलों की पंखुड़ियां भी बरसाईं गईं । इस नजारे को देखकर कांवड़िए भी गदगद हुए । भाईचारे का संदेश देते हुए दोनो समुदायों के लोगों ने आपसी सद्भाव की मिसाल पेश की ।

झूम झूम कर पीने पर ये चाचा ऐसा गाना गए, की हाथी भी झूम उठा

मामूली नहीं केरल के Shihab Chittur का कारनामा, 8460 Km पैदल चलकर इन देशों से होकर पहुंचेंगे मक्का

Example of Hindu Muslim Unity कांवड़ियों के दिल्ली से गुजरने पर किये गए हैं व्यापक इंतजाम

Example of Hindu Muslim Unity

Example of Hindu Muslim Unity, सावन के आते ही लाखों शिवभक्त कांवड़ यात्रा लेकर जाते हैं ऐसे में रूट में आने वाले हर जिले और प्रदेश का प्रशासन इसके लिए व्यापक इंतजाम करता है । नई दिल्ली से होकर गुजरने वाले कावड़ यात्रियों को लेकर भी प्रशासन ने इंतजाम किए हैं और जगह जगह रूट डायवर्जन कर कांवड़ियों के लिए रूट तैयार किया है । बता दें कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कांवड़ियों की आवक बढ़ने लगी है साथ मे दिल्ली में भी कांवड़िए आने लगे हैं ऐसे में प्रशासन ने अलग अलग रूट बनाये हैं । दिल्ली में करीब 9 जगह रूट डायवर्ट किये गए हैं ।

कालिंदी कुंज से मीठापुर और मीठापुर से फरीदाबाद जाने वाले मार्ग को बन्द कर दिया गया है । वहीं अगर दिल्ली की बात की जाए तो यहां के विभिन्न क्षेत्रों से कांवड़ लेकर शिवभक्त निकलेंगे ऐसे में जगह जगह पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । बता दें कि अप्सरा बार्डर, शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर टी पॉइंट, रानी झांसी रोड, फैज रोड , आईएसबीटी फ्लाईओवर, अपर रिज रोड, धौला कुंआ एनएच 8 , बुलवर्ड रोड और हरियाणा जाने वाले रजोकरी बार्डर से कांवड़ यात्री निकलेंगे । वहीं भोपुरा बार्डर, 66 फुटा रोड, गोकुलपुरी टी पॉइंट, सीलमपुर टी पॉइंट एनएच 1 , लोनी फ्लाईओवर से आगे चलकर करावल ब्रिज की ओर जाएंगे ।

Recent Posts