Categories: सेहत

Energy Drink पीने की लत लग गई 25 साल के युवक को, ड्रग्स की तरह होने लगा नशा, जानिए पूरा मामला

Published by
ड्रग्स की तरह होने लगा नशा

Energy Drink: आजकल तो एनर्जी ड्रिंक का मार्केट काफी बढ़ गया है। यूं तो यह कोल्ड ड्रिंक्स की तरह ही होता है। मगर इसमें कैफीन की मात्रा इतनी अधिक होती है जो कि एक प्रकार का केमिकल कंपाउंड होता है। यूं तो हम कॉफी या फिर फलों के जरिए कैफीन अपने शरीर में लेते ही हैं। मगर इतनी ज्यादा मात्रा में कैफीन शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकता है। इसका सबूत है ब्रिटेन का एक शख्स जिसकी जान एनर्जी ड्रिंक की वजह से चली गई।

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक…


गौरतलब है कि द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 25 साल के जस्टिन बार्थोलोम्यो को एनर्जी ड्रिंक की ऐसी लत लगी की उसकी मौत ही हो गई। रिपोर्ट के अनुसार उसकी शादी सिर्फ 3 महीने में ही टूट गई जिसकी वजह से वह डिप्रेशन से गुजरने लगा। काम में खुद को व्यस्त रखने के लिए तथा ऊर्जा से बाकी काम करने के लिए वह रोज रेड बुल जैसी एनर्जी ड्रिंक पीने लगा। मगर उन्हें धीरे-धीरे एनर्जी ड्रिंक की लत लग गई।

Energy drink पीने से मौत हो गई

जस्टिन के पिता ने website को यह बताया कि बेटी को Energy drink की ऐसी लत लग गई। ऐसे लोगों को ड्रग्स की लग जाती है। वह तथा उसके भाई उन्हें काफी समझाते भी थी कि वह Energy drink पीना छोड़ दें। मगर जस्टिन energy drink को छोड़ ही नहीं पाते थे। फैंस डेली की रिपोर्ट के मुताबिक अधिक पीने से ही उसकी मौत हो गई।

राहुल गांधी से ऐसा क्या सीखते हैं मनीष कश्यप

नेत्रहीन होकर भी रच डाला इतिहास दुनिया के लिए बने मिसाल

Energy drink पीने से हो सकता है यह नुकसान

ब्रिटिश मेडिकल जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में 3 में से एक बच्चा हफ्ते में एक बार energy drink जरूर पीता है। जनरल में यह बताया गया कि Energy drink के काफी side effect होते हैं। इसको अधिक पीने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है तथा नींद आने में मुश्किल होती है। सिर दर्द होता है एवं पेट में भी तेजी से दर्द महसूस होने लगता है। इसके साथ ही ज्यादा शुगर होने की वजह से डायबिटीज की भी समस्या हो सकती है।

फैब डेली ने ही अपनी एक रिपोर्ट में यह बताया कि इंग्लैंड के एक शख्स को ज्यादा Energy drink पीने से हार्ट अटैक आ गया था तथा वही तीन बच्चों की मां को लत लगने के कारण ही 1 दिन में 15 लीटर तक Energy drink पीने लगी थी।





Recent Posts