Categories: News

सोनू सूद ने लोगों को दी जानकारी कि मेरे नाम से लोग पैसा मांग रहे हैं सजग रहें,

Published by

पिछले कुछ दिनों से सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य में पहुंचाने के लिए काफी काम करते नजर आ रहे हैं । अब तक कई हजार लोगों को उनके राज्य पहुंचा चुके हैं । बस से छोड़कर अब तो लोगों प्लेन से लोगों को उनके घर पहुंचा रहे हैं । प्रवासी मजदूर किसी अधिकारी के पोर्टल पर पोस्ट करने से पहले सोनू सूद को बताता है कि उसे अपने गांव जाना है। और जल्द से जल्द सोनू सूद उसका जवाब भी देते हैं । सोनू सूद के इस कार्य के लिए उनकी सराहना हो रही है कई कई जगह पर तो उनको भगवान मानकर प्रवासी मजदूरों ने उनकी पूजा भी की , हालांकि सोनू सूद का काफी सराहनीय है और प्रशंसा लायक भी,

सोनू सूद ने प्रवासी मजदूर को उनके घर पहुंचाने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जाहिर किया है ।प्रवासी मजदूर इस नंबर पर फोन करके अपने घर जा सकते हैं इतना ही नहीं वह भी मुफ्त में,

इस बीच कुछ लोग सोनू सूद के नाम पर पैसा मांगते भी नजर आए, प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद का नाम लेकर लोग पैसा इकट्ठा कर रहे हैं इस बात की जानकारी सोनू सूद ने खुद अपने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट करके बताएं,

सोनू सूद ने शेयर की एक चैट जिसमें एक शख्स खुद को सोनू सूद का मैनेजर बताकर प्रवासी मजदूरों से पैसा मांगते दिख रहा है।

दोस्त कुछ लोग आपकी जरूरतों का फायदा उठाने के लिए आपको फोन करेंगे, जो भी सेवा मजदूरों के लिए कर रहे हैं वह निशुल्क है अगर आपसे कोई व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसा मांगे तो उसे मना कर दीजिए तुरंत ही हमें या नजदीकी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए,

सोनू सूद ने फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा। जिसमें वह यह बता रहे हैं कि कुछ लोग उनके नाम पर पैसा मांग रहे हैं । जो स्क्रीनशॉट उन्होंने शेयर किया है ।उसमें एक शख्स जो खुद को सोनू सूद का मैनेजर बता रहा है वह मजदूरों से ₹5000 मांग रहा है। 2 लोग और उनके बच्चों को उनके गांव पहुंचाने के लिए इस पर सोनू सूद ने लिखा कि ऐसे लोगों से सतर्क रहें हम जिन भी मजदूरों को उनके यहां पहुंचा रहे हैं उनसे कोई पैसा नहीं ले रहे हैं तो अगर आपको कोई ऐसा मैसेज आता है तो इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में करें या हमें बताएं,

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Share
Published by

Recent Posts