Categories: सेहत

Ear: कान में हो रही खुजली को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी जानिया वजह

Published by
Ear

Ear में खुजली को सामान बात माना जाता है जिसे लोग इग्नोर कर देते हैं कान में खुजली के कई कारण हो सकते हैं कान की खुजली कई बार सामान्य गंभीर का रोड के कारण होती है तथा अर्थ हम क्या कह सकते हैं कि कान की खुजली को नजरअंदाज करना हमें भारी पड़ सकता है कई बार देखा जाता है कि बार-बार लगातार कान में खुजली करने से कभी कभी कान से खून आ जाता है जिससे कोई बड़ा इन्फेक्शन भी हो सकता है जो आगे आपके कान को परमानेंट डैमेज कर सकता है।

बता दे कभी कभी कान में बैक्टीरिया जमा होने से इंफेक्शन हो जाता है और इसे कान में खुजली हो शक्ति है इतना ही नहीं Ear में पानी जाने से इंफेक्शन का खतरा बना रहता है तो चलिए अब हम आपको कान में होने वाली खुजली की वजह आपको बताते हैं

Ear में गंदगी होना

आपको बता दें कान में जमा होने वाली गंदगी खुजली की सबसे मुख्य वजह मानी जाती है गंदगी को नजरअंदाज करने पर आप की सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है ऐसे में आप अपने कान की साफ-सफाई का नियंता ध्यान रखें और समस्या अधिक बढ़ने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

फूड एलर्जी भी है वजह

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कई बार फूड एलर्जी से भी कान में खुजली हो सकती है कई लोगों को फिश से सोया दूध कीवी या अन्य फलों से एलर्जी हो सकती है यदि आपको ऐसी समस्या है तो आप इन सब से दूर रहें और डॉक्टर से परामर्श लेकर अपनी डाइट का निर्धारण करें।

सूखे Ear के कारण भी खुजली

आपको बता दें कभी-कभी कान के ड्राइनेस की वजह से इन्फेक्शन और खुजली की समस्या हो सकती है ऐसे में आप इस समस्या से निजात पाने के लिए बेबी ऑयल या सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके कान में डाल सकते हैं इससे आपको राहत जरूर मिलेगी।

गाना गाकर मांगने वाली फरमानी नाज Indian idol पहुंच गई,जानिए कैसे 

कोरोना की एक और वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी, 12 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन

Ear में इन्फेक्शन

बता दे कान में कभी-कभी बैक्टीरिया अधिक मात्रा में जमा हो जाते हैं जिससे कान में खुजली शुरू हो जाती है समानता है ऐसी समस्या की वजह के पीछे कान में पानी जाना हो सकता है और आपका कान इनफेक्टेड हो जाता है ऐसे में आप नहाते समय विशेष ख्याल रखें कि पानी कान के अंदर ना जाने पाये ।

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि यदि कान में खुजली हो रही हो तो या काम जरूर करें जिससे आपको खुजली नहीं होगी

(1) यदि कान में ईयर वैक्स अधिक मात्रा में जमा हो गया हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें
(2) कान ड्राई होने पर कान में ऑलिव आयल या फिर बेबी ऑयल की कुछ बूंद डाले।
(3) संक्रमण होने पर डॉक्टर से एंटीबैक्टीरियल दवाएं लेकर सेवन करें
(4) कान में खुजली की वजह एलर्जी राइनाइटिस हो सकती है ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेकर दवाई का सेवन करें

Recent Posts